Apr 05, 2025
Credit: AI/Canva
Credit: AI/Canva
Credit: AI/Canva
यदि फोन पर लगातार पसीना लग रहा है तो फोन खराब हो सकता है। क्योंकि पसीने में मौजूद नमी फोन के पोर्ट्स (चार्जिंग/हेडफोन) में जाकर शॉर्ट सर्किट कर सकती है।
Credit: AI/Canva
गर्मी और पसीना मिलकर फोन को जरूरत से ज्यादा हीट कर सकते हैं, जिससे वह हैंग या बंद हो सकता है।
Credit: AI/Canva
पसीने की वजह से स्क्रीन पर नमी जम सकती है, जिससे टच रिस्पॉन्स कम हो सकता है या स्क्रीन तक खराब हो सकती है।
Credit: AI/Canva
पसीना स्पीकर और माइक में जाकर आवाज को प्रभावित कर सकता है। ज्यादा नमी जानें पर स्पीकर खराब भी हो सकता है।
Credit: AI/Canva
गर्मियों में सीधे धूप में फोन इस्तेमाल करने पर यह ओवरहीट हो सकता है और ब्लास्ट तक की नौबत आ सकती है।
Credit: AI/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स