गर्मी में आपका पसीना बन सकता है फोन का दुश्मन, फेंकने को हो जाएंगे मजबूर

Apr 05, 2025

गर्मी में आपका पसीना बन सकता है फोन का दुश्मन, फेंकने को हो जाएंगे मजबूर

Vishal Mathel
स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले डिवाइस में शामिल है।

​स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले डिवाइस में शामिल है।​

Credit: AI/Canva

गर्मियों में स्मार्टफोन को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। घर के बाहर होने पर सबसे ज्यादा।

​गर्मियों में स्मार्टफोन को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। घर के बाहर होने पर सबसे ज्यादा। ​

Credit: AI/Canva

गर्मियों में धूप और पसीने में जरा सी लापरवाही आपका फोन खराब हो सकता है।

​गर्मियों में धूप और पसीने में जरा सी लापरवाही आपका फोन खराब हो सकता है। ​

Credit: AI/Canva

​नमी हो सकती है खतरनाक​




​यदि फोन पर लगातार पसीना लग रहा है तो फोन खराब हो सकता है। क्योंकि पसीने में मौजूद नमी फोन के पोर्ट्स (चार्जिंग/हेडफोन) में जाकर शॉर्ट सर्किट कर सकती है।


Credit: AI/Canva

You may also like

डिजिटल दुनिया में क्या है DM का मतलब, खू...
खूब चलाते हैं सोशल मीडिया, क्या जानते है...

​ओवरहीटिंग​




​गर्मी और पसीना मिलकर फोन को जरूरत से ज्यादा हीट कर सकते हैं, जिससे वह हैंग या बंद हो सकता है।


Credit: AI/Canva

​स्क्रीन डैमेज​




​पसीने की वजह से स्क्रीन पर नमी जम सकती है, जिससे टच रिस्पॉन्स कम हो सकता है या स्क्रीन तक खराब हो सकती है।


Credit: AI/Canva

​स्पीकर/माइक ब्लॉक होना​




​पसीना स्पीकर और माइक में जाकर आवाज को प्रभावित कर सकता है। ज्यादा नमी जानें पर स्पीकर खराब भी हो सकता है।


Credit: AI/Canva

​हो सकता है हादसा​




​गर्मियों में सीधे धूप में फोन इस्तेमाल करने पर यह ओवरहीट हो सकता है और ब्लास्ट तक की नौबत आ सकती है।


Credit: AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डिजिटल दुनिया में क्या है DM का मतलब, खूब करते हैं इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें