Apr 18, 2024

iPhone से ज्यादा पावरफुल हैं ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Pawan Mishra

​गूगल पिक्सल 7A

पिक्स्ल 7A में आपको टेन्सर G2 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक सब कुछ बेहद आसानी से कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत भी लाजवाब

भारत में पिक्स्ल 7A की कीमत 38,000 से 40,000 रुपये है। फोन में 64 mp का दमदार कैमरा और 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले भी है।

Credit: Times-Now-Digital

वनप्लस 12R

अगर मिडरेंज में मौजूद ऐसा फोन तलाश रहे हैं जो आपको iPhone वाली परफॉरमेंस दे सके, तो वनप्लस 12R को भी चुन सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टॉप एंड चिपसेट

43,000 रुपये के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है और फोन के अन्य फीचर्स भी इसे खास बनाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो

गूगल का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस पिक्सल 8 और 8 प्रो परफॉरमेंस के साथ-साथ कैमरे के मामले में भी iPhone को टक्कर देते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत भी फ्लैगशिप वाली

भारत में जहां गूगल पिक्सल 8 की कीमत 76,000 रुपये है, वहीं पिक्सल 8 प्रो की कीमत 1 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

सैमसंग S24

सैमसंग का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस परफॉरमेंस के साथ-साथ कैमरा और अन्य कई फीचर्स में भी iPhone से आगे है।

Credit: Times-Now-Digital

AI वाले फोन की कीमत

इस फोन में AI से जुड़े कई आकर्षक फीचर्स भी हैं और भारत में इसकी कीमत 80,000 रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अमेजॉन दे रहा स्मार्टफोन पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, लूट सको तो लूट लो