Dec 27, 2022
ये अब तक ट्विटर के डेटा में लगी सबसे बड़ी सेंध है. सायबर एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डेटा लीक का ये मामला आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमिशन की जांच के आदेश के बाद सामने आया है.
Credit: iStock
40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के डेटा लीक होने का ये ताजा मामला है. इससे पहले भी 54 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है और इसी की जांच के आदेश डीपीसी ने दिए हैं.
Credit: iStock
हैकर्स में से एक हैकर के फोरम पर यूजर्स के ट्विटर डेटा का सैंपल भी दिखाया गया है. इस व्यापक लिस्ट में सलमान खान से लेकर सुंदर पिचाई और नासा तक का डेटा शामिल है.
Credit: iStock
डार्क वेब पर मिल रहे इस डेटा में ट्विटर यूजर्स का इमेल आईडी, नाम, यूजरनेम, फॉलोअर्स की संख्या, क्रिएशन डेट और कुछ लोगों का कॉन्टेक्ट नंबर भी शामिल है.
Credit: iStock
हैकर्स द्वारा डार्कवेब पर बिक रहे डेटा की लिस्ट में बहुत सारे हाई प्रोफाइल लोगों की पर्सनल जानकारी शामिल है. सलमान और सुंदर पिचाई के अलावा नासा, डोनाल्ड ट्रंप, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत, डब्ल्यूएचओ का सोशल मीडिया इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
Credit: iStock
ट्विटर की कमान संभाल चुके एलोन मस्क भी हैकर्स के लपेटे में आ चुके हैं और उनके अंतरिक्ष वाले कामकाज स्पेसएक्स का डेटा भी डार्कवेब पर उपलब्ध है. इसके अलावा एनबीए और कई राजनेताओं का डेटा लीक हुआ है.
Credit: iStock
2021 में फेसबुक के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हुआ था और यही वजह थी कि मेटा पर 27.5 करोड़ डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया था.
Credit: iStock
हैकर्स ने एलोन मस्क या ट्विट के लिए कहा है कि मेटा की तरह अगर आप 27.5 करोड़ डॉलर्स का जुर्माना नहीं भरना चाहते, तो आप इस डेटा को खासतौर पर हमसे खरीद सकते हैं.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More