खरीदना है स्मार्टफोन, अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये धाकड़ ऑप्शंस

खरीदना है स्मार्टफोन, अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये धाकड़ ऑप्शंस

pawan mishra

Apr 09, 2025

खरीदना है नया स्मार्टफोन

​खरीदना है नया स्मार्टफोन​

क्या आपको नया स्मार्टफोन खरीदना है और आप बेसब्री से नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं?

Credit: Times Now Digital

हर महीने होते हैं लॉन्च

​हर महीने होते हैं लॉन्च​

हर महीने पहले से काफी बेहतर और आधुनिक नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं।

Credit: Times Now Digital

इस महीने ये होंगे लॉन्च

​इस महीने ये होंगे लॉन्च​

यहां हम आपको अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

​IQOO Z10 ​

IQOO Z10 5G स्मार्टफोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 7300mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर की गई सबसे बड़ी बैटरी होगी।

Credit: Times Now Digital

You may also like

बैंक अकाउंट खाली करने का 'ठेका', ये ऐप्स...
Windows से लेकर AI तक: 50 साल में Micros...

​मोटोरोला एज 60 फ्यूजन​

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को भी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच की क्वाड कर्व डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7400 चिपसेट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

​Vivo X200 अल्ट्रा​

वीवो X200 अल्ट्रा को भी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है और अगर आपको प्रो कैमरा वाला फोन चाहिए तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Credit: Times Now Digital

​सैमसंग गैलेक्सी S25 एज​

सैमसंग की तरफ से एक और प्रीमियम स्मार्टफोन, गैलेक्सी S25 एज, को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता ��ै।

Credit: Times Now Digital

​Oppo X8​

Oppo X8 अल्ट्रा स्मार्टफोन को भी भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है और यह फोन भी काफी धाकड़ कैमरा से लैस होगा।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बैंक अकाउंट खाली करने का 'ठेका', ये ऐप्स दोस्त बनके करते हैं धोखे का काम

ऐसी और स्टोरीज देखें