Nov 5, 2024

हर भारतीय के फोन में होना ही चाहिए ये 5 मोबाइल ऐप, मुसीबत में आएंगे काम

Vishal Mathel

स्मार्टफोन और Apps

हर छोटे बड़े काम के लिए हम स्मार्टफोन का सहारा लेते हैं। स्मार्टफोन में ऐप्स से काम और भी आसान हो जाता है।

Credit: istock

सबसे काम के सरकारी ऐप्स

हमारे फोन में दर्जनों मोबाइल ऐप्स हैं, लेकिन यहां हम आपको पांच सबसे काम के सरकारी ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके फोन में होना ही चाहिए।

Credit: istock

UMANG App

इस ऐप पर केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है। यहां से आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, गैस बुकिंग, ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेन टिकट बुकिंग जैसे कई काम कर सकते हैं।

Credit: istock

DigiLocker App

जरूरी डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस करने के लिए यह सबसे काम का ऐप है। यानी आपको कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा। यह आप जरूरत पड़ने पर फोन में ही एक्सेस कर सकते हैं।

Credit: istock

mParivahan Apps

यदि आप वाहन से संबंधित काम के लिए परेशान रहते हैं तो यह ऐप आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने, चालान का भुगतान करने और वाहन की जानकारी अपडेट करने जैसी चीजों को एक ही जगह करने की सुविधा देता है।

Credit: istock

MyGov

सरकार और जनता के बीच यह ऐप पुल का काम करता है। यहां से आप सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

आधार ऐप (mAadhaar App)

आजकल लगभग हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में आधार कार्ड डाउनलोड करने से लेकर आधार कार्ड अपडेट करने तक के काम आप आधार ऐप से कर सकते हैं।

Credit: istock

तुरंत करें डाउनलोड

यदि आपके फोन में अबतक ये ऐप नहीं हैं तो आप इन्हें गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Jio का नया धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 98 दिनों तक होगी मौज