Nov 14, 2024

खूब स्कैन करते हैं QR Code, क्या जानते हैं क्या है ये बला

Pawan Mishra

QR कोड से जीवन आसान

QR कोड की वजह से जीवन काफी आसान हो गया है। रोजाना हम न जाने कितने ही QR कोड स्कैन करते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि QR कोड का मतलब क्या होता है और यह काम कैसे करता है?

Credit: iStock

QR का क्या है मतलब

QR कोड का विस्तृत रूप क्विक रिस्पांस कोड है और यह एक 2D कोड है जो मैट्रिक्स के रूप में जानकारी स्टोर करके रखता है।

Credit: iStock

बारकोड से बेहतर

एक QR कोड में जानकारी को हॉरिजॉन्टल के साथ-साथ वर्टीकल रूप में भी दर्ज किया जाता है। इस तरह यह बारकोड से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर लेता है।

Credit: iStock

ऐसे करता है काम

जब हम कैमरे से QR कोड को स्कैन करते हैं तो कैमरे में मौजूद स्कैनर इसे डिकोड कर हमें जानकारी तक पहुंचा देता है।

Credit: iStock

कौन सी जानकारी होती है शामिल

एक QR कोड में आमतौर पर ईमेल, फोन नंबर, URL और टैक्स जैसी विभिन्न जानकारियों को शामिल किया जा सकता है।

Credit: iStock

डिजिटल पेमेंट

QR कोड में डिजिटल पेमेंट से संबंधित बैंक की जानकारी, UPI ID, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस जैसी जानकारी शामिल होती है।

Credit: iStock

सिर्फ पेमेंट नहीं

QR कोड का इस्तेमाल सिर्फ पेमेंट के लिए ही नहीं, किसी प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करने या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए भी होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ₹10000 से कम में कौन सा मोबाइल है सबसे सही, देखें टॉप-5