Nov 14, 2024
QR कोड की वजह से जीवन काफी आसान हो गया है। रोजाना हम न जाने कितने ही QR कोड स्कैन करते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि QR कोड का मतलब क्या होता है और यह काम कैसे करता है?
Credit: iStock
QR कोड का विस्तृत रूप क्विक रिस्पांस कोड है और यह एक 2D कोड है जो मैट्रिक्स के रूप में जानकारी स्टोर करके रखता है।
Credit: iStock
एक QR कोड में जानकारी को हॉरिजॉन्टल के साथ-साथ वर्टीकल रूप में भी दर्ज किया जाता है। इस तरह यह बारकोड से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर लेता है।
Credit: iStock
जब हम कैमरे से QR कोड को स्कैन करते हैं तो कैमरे में मौजूद स्कैनर इसे डिकोड कर हमें जानकारी तक पहुंचा देता है।
Credit: iStock
एक QR कोड में आमतौर पर ईमेल, फोन नंबर, URL और टैक्स जैसी विभिन्न जानकारियों को शामिल किया जा सकता है।
Credit: iStock
QR कोड में डिजिटल पेमेंट से संबंधित बैंक की जानकारी, UPI ID, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस जैसी जानकारी शामिल होती है।
Credit: iStock
QR कोड का इस्तेमाल सिर्फ पेमेंट के लिए ही नहीं, किसी प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करने या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए भी होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More