Jan 21, 2023

सूरज से उठता है तूफान

ललित राय

सौर तूफान में क्या होता है

सौर तूफान के दौरान, सूर्य बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन को बाहर निकालता है, जिससे कॉस्मिक किरणों का एक बादल पृथ्वी की ओर उड़ता है।

Credit: NASA

धरती से टकराया सौर तूफान

हाल ही में दक्षिणी गोलार्द्ध में सौर तूफान टकराया है और उसकी वजह से ज्यादातर इलाकों में ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया।

Credit: NASA

क्या 2025 में आने वाली है बड़ी तबाही

क्या 2025 में सौर तूफान बड़े पैमाने पर धरती से टकराएगा। इसे लेकर तरह तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। लेकिन फिलहाल इसके पीछे कोई पुख्ता आधार नहीं है।

Credit: NASA

इंसानों के लिए कितना खतरा

बड़ा सवाल यह है कि धरती से सौर तूफान के टकराने के बाद इंसानों पर किस तरह का असर होता है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इंसान सीधे तौर पर तो प्रभावित नहीं होते। लेकिन इंटरनेट, बिजली के जाने की समस्या से दो चार होते हैं।

Credit: PTI

इंटरनेट सेवा पर असर

आज इंटरनेट लोगों की जरूरत है। सौर तूफान की वजह से इंटरनेट सेवा प्रभावित होती है और उसकी वजह से कामकाज ठप हो जाता है।

Credit: iStock

बिजली सेवा पर असर

सौर तूफान का दूसरा बड़ा खतरा पावर ग्रिड पर होता है। इसकी वजह से ब्लैक आउट की समस्या यानी बिजली सेवा बाधित होने का खतरा रहता है।

Credit: iStock

सैटेलाइट्स पर बढ़ जाता है खतरा

सौर तूफान की वजह से सैटेलाइट पर रिस्क अधिक होता है। आधुनिक दुनिया में सैटेलाइट की जरूरत किसी से छिपी नहीं है। टेलीकम्यूनिकेशन, मौसम की जानकारी के ये ठोस उपाय होते हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट में किस वजह से 'बंद' करा दिया जाता है फोन?