Dec 18, 2024

Deepfake ने छुड़ाए SBI के छक्के, आखिर क्या है ये बला

Vishal Mathel

SBI ने जारी किया अलर्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों और आम जनता को DeepFake के लिए अलर्ट किया है।

Credit: istock

फर्जी वीडियो के किया अलर्ट

SBI ने फर्जी वीडियो के बारे में सचेत किया है, जिसमें उसके सीनियर अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया है।

Credit: istock

क्या होता है DeepFake?

डीपफेक डिजिटल सॉफ्टवेयर, मशीन लर्निंग और फेस स्वैपिंग का उपयोग करके बनाए गए नकली वीडियो हैं।

Credit: istock

AI का होता है इस्तेमाल

AI से बनाए गए डीपफेक वीडियो काफी हद तक असली लगते हैं, इन वीडियो का इस्तेमाल स्कैम के लिए किया जा सकता है।

Credit: istock

असली की तरह लगता है वीडियो

डीपफेक वीडियो को एआई की मदद से बदला जाता है, ताकि वीडियो में किसी व्यक्ति के चेहरे और आवाज में हेरफेर किया जा सके या उसे बदला जा सके।

Credit: istock

कैसे रहें सावधान

कोई भी वीडियो या कंटेंट पर बिना जांच के विश्वास न करें। इसकी ऑथेंटिसिटी की जांच करने के लिए डीपफेक डिटेक्शन सॉफ्टवेयर या रिवर्स इमेज सर्च जैसे टूल का उपयोग करें।

Credit: istock

ये तरीके आएंगे काम

विज़ुअल क्वालिटी को चेक करें। चेहरे की अस्वाभाविक हरकतों, अनियमित पलक झपकने या बेमेल लिप-सिंकिंग पर नजर रखें।

Credit: istock

ऑडियो पर दें ध्यान

वीडियो में ऑडियो अनियमितताओं को चेक करें। रोबोटिक या अस्वाभाविक आवाज के उतार-चढ़ाव पर ध्यान दें। बैकग्राउंड शोर और बेमेल लिप मूवमेंट सुराग हो सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: नकल करने में माहिर चीन, बना लिया खुद का Google-Whatsapp-Facebook