क्या है Digital Condom? जानें कैसे करेगा प्रोटेक्शन

Oct 28, 2024

Vishal Mathel

डिजिटल कंडोम

जर्मनी की एक फर्म बिली बॉय ने "कैमडोम" नामक एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

Credit: BILLY-BOY

कैमडोम

यह "कंडोम" नहीं है। यह "कैमडोम" है। लेकिन कंपनी ने इसे डिजिटल कंडोम कहा है।

Credit: BILLY-BOY

फोन Restart के फायदे

क्या करेगा "कैमडोम"

कैमडोम की मदद से मोबाइल डिवाइस को ब्लॉक करके पर्सनल पलों के दौरान गैर-सहमति वाली कंटेंट की रिकॉर्डिंग से बचाता है।

Credit: BILLY-BOY

ब्लैकमेलिंग से बचने में करेगा मदद

डेवलपर ने दावा किया कि इस लॉन्च के पीछे डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेल के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखना था। यह आपको ब्लैकमेलिंग से बचाएगा।

Credit: BILLY-BOY

क्यों जरूरी है Digital Condom

इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल स्पेस में यूजर्स को सुरक्षित रखना है। यानी आपकी पर्सनल पलों में यह आपकी सिक्योरिटी का ध्यान रखता है। ताकि स्मार्टफोन या स्पाईवेयर की मदद से आपकी रिकॉर्डिंग न की जा सके।

Credit: BILLY-BOY

साइबर सुरक्षा की एक लेयर

डिजिटल कंडोम असल में एक प्रकार का सुरक्षा लेयर है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन को वायरस, मैलवेयर और हैकिंग अटैक से बचाने के लिए डिजाइन किया जाता है।

Credit: BILLY-BOY

रियल-टाइम प्रोटेक्शन

डिजिटल कंडोम रियल-टाइम में स्कैन करता है और किसी भी तरह की संदिग्ध एक्टिविटी को रोकता है। जैसे कि ऑडियो रिकॉर्डिंग, कैमरा या माइक्रोफोन का यूसेज।

Credit: BILLY-BOY

इंस्टॉलेशन और यूज़

इस डिजिटल कंडोम को मोबाइल पर एक ऐप के रूप में इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसे एक्टिवेट करने पर यह लगातार सुरक्षा प्रदान करता है।

Credit: BILLY-BOY

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर हफ्ते Restart करना चाहिए स्मार्टफोन, चौंका देंगे फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें