Nov 15, 2023

क्या है ई-संजीवनी ऐप? घर बैठे फ्री में करा सकेंगे इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल

Ashish Kushwaha

eSanjeevani App

ई-संजीवनी ऐप एक सरकारी ऐप है, जो फ्री टेलीमेडिसिन सेवा देता है।

Credit: Times Now Digital

​पीएम मोदी ने किया था लॉन्च​

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए मन की बात के 98वें एपिसोड में ईसंजीवनी ओपीडी ऐप को लॉन्च किया।

Credit: Times Now Digital

ChatGPT से बनाएं रिज्यूमे

घर बैठे करा सकेंगे इलाज

eSanjeevani ऐप स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा संचालित है। यह एप डॉक्टर-टू-डॉक्टर और डॉक्टर-टू-मरीज दोनों के बीच कम्युनिकेशन का काम करता है।

Credit: Times Now Digital

फ्री में मिलता है इलाज

ईसंजीवनी ऐप पर डॉक्टर-रोगी कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए कई सर्विस मिलती हैं।

Credit: Times Now Digital

​​ऐ​प की सुविधाएं​

ऐ​प की मदद से आप रजिस्ट्रेशन, टोकन जनरेशन, क्यू मैनेजमेंट, डॉक्टर के साथ ऑडियो-वीडियो परामर्श, ई-प्रिस्क्रिप्शन और एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे काम कर सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

​​एंड्रॉयड और आईओएस दोनों एप उपलब्ध​​

आसान शब्दों में कहें तो इस ऐप की मदद से आप घर बैठे फ्री में डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। ​

Credit: Times Now Digital

ऐसे करें इस्तेमाल

एप डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कई ऑप्शन मिलते हैं। यहां से बीमारी का चयन करें।

Credit: Times Now Digital

लें सकेंगे ई-परामर्श

बीमारी के हिसाब से आपको फिजीशियन, ऑर्थोपेडिक, स्किन, डेंटल, गायनी और न्यूरो के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसके बाद आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से ई-परामर्श लें सकेंगे।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: IND vs NZ: 50 रुपये में सेमीफाइनल के मजे, मिलेगी VIP बॉक्स वाली फीलिंग