Nov 28, 2024

मोबाइल में क्या बला है Virtual Ram, डबल हो जाती है पावर

Vishal Mathel

स्मार्टफोन और Virtual Ram

आजकल स्मार्टफोन के साथ Virtual Ram का सपोर्ट मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह क्या होता है।

Credit: istock

Virtual RAM क्या है?

Virtual RAM (Virtual Random Access Memory) एक टेक्नोलॉजी है जिसमें मोबाइल का स्टोरेज (ROM) का एक हिस्सा अस्थायी रूप से RAM के रूप में उपयोग किया जाता है।

Credit: istock

कब होता है इस्तेमाल

यह तब काम आता है जब मोबाइल में मौजूद वास्तविक RAM (Physical RAM) भर जाती है।

Credit: istock

डबल हो जाती है रैम

जैसे फोन में 8GB फिजिकल रैम है और फोन 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है तो फोन में 16GB रैम हो जाती है।

Credit: istock

क्या सही में होती है काम की

यह फीचर डिवाइस की मल्टीटास्किंग क्षमता को बेहतर बनाता है और ऐप्स को स्मूदली चलाने में मदद करता है। हालांकि यह वास्तविक RAM जितनी पावरफुल नहीं होती, लेकिन परफॉर्मेंस को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाती है।

Credit: istock

कैसे काम करता है Virtual RAM?

जब आपका स्मार्टफोन कई ऐप्स को एक साथ चलाता है और वास्तविक RAM पूरी तरह से उपयोग हो जाती है, तो फोन स्टोरेज का एक हिस्सा इस्तेमाल करता है।

Credit: istock

ज्यादा रैम तो स्मार्टफोन हो जाएगा स्मूथ

उदाहरण के लिए, यदि आपके फोन में 6GB RAM है और 4GB Virtual RAM जोड़ दी जाती है, तो फोन को कुल 10GB RAM जैसा अनुभव होता है।

Credit: istock

मिलती है बेहतर परफॉर्मेंस

इस फीचर की मदद से गेमिंग या हेवी ऐप्स के लिए फोन की क्षमता बढ़ जाती है। और यह मल्टीटास्किंग में भी कारगर है। इसमें एक साथ ज्यादा ऐप्स ओपन रखने की सुविधा मिलती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या ट्रैक हो सकता है स्विच ऑफ स्मार्टफोन, जान लीजिए जवाब