Nov 28, 2024
आजकल स्मार्टफोन के साथ Virtual Ram का सपोर्ट मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह क्या होता है।
Credit: istock
Virtual RAM (Virtual Random Access Memory) एक टेक्नोलॉजी है जिसमें मोबाइल का स्टोरेज (ROM) का एक हिस्सा अस्थायी रूप से RAM के रूप में उपयोग किया जाता है।
Credit: istock
यह तब काम आता है जब मोबाइल में मौजूद वास्तविक RAM (Physical RAM) भर जाती है।
Credit: istock
जैसे फोन में 8GB फिजिकल रैम है और फोन 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है तो फोन में 16GB रैम हो जाती है।
Credit: istock
यह फीचर डिवाइस की मल्टीटास्किंग क्षमता को बेहतर बनाता है और ऐप्स को स्मूदली चलाने में मदद करता है। हालांकि यह वास्तविक RAM जितनी पावरफुल नहीं होती, लेकिन परफॉर्मेंस को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाती है।
Credit: istock
जब आपका स्मार्टफोन कई ऐप्स को एक साथ चलाता है और वास्तविक RAM पूरी तरह से उपयोग हो जाती है, तो फोन स्टोरेज का एक हिस्सा इस्तेमाल करता है।
Credit: istock
उदाहरण के लिए, यदि आपके फोन में 6GB RAM है और 4GB Virtual RAM जोड़ दी जाती है, तो फोन को कुल 10GB RAM जैसा अनुभव होता है।
Credit: istock
इस फीचर की मदद से गेमिंग या हेवी ऐप्स के लिए फोन की क्षमता बढ़ जाती है। और यह मल्टीटास्किंग में भी कारगर है। इसमें एक साथ ज्यादा ऐप्स ओपन रखने की सुविधा मिलती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More