Nov 29, 2024

क्या होता WhatsApp Web, बिना फोन के कर सकते हैं चैटिंग

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम सभी WhatsApp का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको WhatsApp Web के बारे में पता है।

Credit: istock

WhatsApp Web, व्हाट्सएप का ही डेस्कटॉप वर्जन है।

Credit: istock

लैपटॉप पर Whatsapp एक्सेस

व्हाट्सएप वेब एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स को वेब ब्राउजर का उपयोग करके डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अपने व्हाट्सएप चैट को एक्सेस करने की सुविधा देती है।

Credit: istock

बिना ऐप के चलेगा Whatsapp

यानी आप फोन पर ही नहीं लैपटॉप या PC पर भी व्हाट्सएप को एक्सेस कर सकते हैं, वो भी बिना किसी ऐप की मदद से।

Credit: istock

क्या है Whatsapp web का फायदा​

सिर्फ इतना ही नहीं WhatsApp Web की मदद से आप बिना फोन पास में रखे भी मैसेज और चैटिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आपको https://web.whatsapp.com/ पर जाना है फिर यहां एक QR कोड दिखाई देगा। इस कोड को फोन के व्हाट्सएप से स्कैन करना है।

Credit: istock

फोन में कहां होता है ऑप्शन

फोन में व्हाट्सएप ओपन करें फिर तीन डॉट पर टैप करें और Linked Devices पर टैप करें और Link A Device पर टैप करें। यहां से लैपटॉप स्क्रीन वाले कोड को स्कैन करें और आपका काम हो जाएगा।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OTP और TOTP में क्या होता है फर्क, नुकसान होने से पहले जान लें अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें