Feb 28, 2023

सावधानः फटा मोबाइल, गई जान; फोन के साथ आप न करें ये काम

Medha Chawla

लाइफ लाइन भी और...

हमारी लाइफ लाइन बन चुके स्मार्टफोन्स के कई नुकसान भी हैं। ये समय जाया कराने से लेकर आपको चोटिल भी करा सकते हैं।

Credit: iStock

MP का है केस, उड़ गए शरीर के चीथड़े

मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास बड़नगर में मोबाइल फटने से कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई। ब्लास्ट के बाद उनके शरीर के चीथड़े उड़ गए थे।

Credit: iStock

आप कैसे बरत सकते हैं सावधानी

बताया गया कि वह चार्जिंग के बीच लगे फोन पर बात कर रहे थे। आइए, समझते हैं कि इस तरह की घटनाओं से आप कैसे बच सकते हैं।

Credit: iStock

बैट्री चार्जिंग से जुड़ा यह नियम करें फॉलो

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि 20 फीसदी से कम और 80 फीसदी से अधिक बैट्री लेवल न होने दें।

Credit: iStock

नकली चार्जर इस्तेमाल करने से बचें

चार्जिंग ओरिजिनल चार्जर से ही करें। डुप्लीकेट या रेपेलिका चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे सस्ते चार्जर फोन की बैट्री पर खराब असर डालते हैं।

Credit: iStock

चार्जिंग के वक्त मल्टी टास्किंग न बनें वरना...

चूंकि, नकली चार्जर से चार्जिंग के जरिए फोन समय से पहले हीट होने लगते हैं। साथ ही चार्जिंग के वक्त डिवाइस पर बात करने, गेम खेलने या फिर अन्य काम करने से बचें।

Credit: iStock

फोन में न रखें अत्यधिक डेटा

जानकारों की मानें तो आप अपने फोन को 'हल्का' रखें। हल्के या फिर लाइट से मतलब यह है कि आप डिवाइस में अधिक ऐप्लिकेशन और डेटा न रखें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AI ने पुरानी दिल्ली को दिखाया कुछ ऐसा, रूह कांप जाएगी