Feb 28, 2023
हमारी लाइफ लाइन बन चुके स्मार्टफोन्स के कई नुकसान भी हैं। ये समय जाया कराने से लेकर आपको चोटिल भी करा सकते हैं।
Credit: iStock
मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास बड़नगर में मोबाइल फटने से कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई। ब्लास्ट के बाद उनके शरीर के चीथड़े उड़ गए थे।
Credit: iStock
बताया गया कि वह चार्जिंग के बीच लगे फोन पर बात कर रहे थे। आइए, समझते हैं कि इस तरह की घटनाओं से आप कैसे बच सकते हैं।
Credit: iStock
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि 20 फीसदी से कम और 80 फीसदी से अधिक बैट्री लेवल न होने दें।
Credit: iStock
चार्जिंग ओरिजिनल चार्जर से ही करें। डुप्लीकेट या रेपेलिका चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे सस्ते चार्जर फोन की बैट्री पर खराब असर डालते हैं।
Credit: iStock
चूंकि, नकली चार्जर से चार्जिंग के जरिए फोन समय से पहले हीट होने लगते हैं। साथ ही चार्जिंग के वक्त डिवाइस पर बात करने, गेम खेलने या फिर अन्य काम करने से बचें।
Credit: iStock
जानकारों की मानें तो आप अपने फोन को 'हल्का' रखें। हल्के या फिर लाइट से मतलब यह है कि आप डिवाइस में अधिक ऐप्लिकेशन और डेटा न रखें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More