WhatsApp पर एक फोटो से हैक हो जाएगा आपका फोन, तुरंत चेक करें ये सेटिंग

कुलदीप राघव

Jan 3, 2023

जिंदगी का हिस्सा वॉट्सऐप

मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग पर्सनली और प्रोफेशनली इस मैसेजिंग ऐप का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BCCL

हैक हो रहे अकाउंट

इसी वजह से साइबर अपराधी और हैकर्स वॉट्सऐप अकाउंट्स को ही निशाना बना रहे हैं।

Credit: BCCL

सेटिंग्स का दें ध्यान

वाट्सऐप हैक होने में गलती यूजर्स की ही होती है क्योंकि वे वाट्सऐप की सेटिंग्स पर ध्यान ही नहीं देते हैं।

Credit: BCCL

GIF से हैक

अब केवल एक फोटो से वाट्सऐप हैक हो जाता है। यह खेल अब हैकर्स GIF के जरिए कर रहे हैं।

Credit: BCCL

ऐसे होता है हैक

हैकर्स अब फिशिंग लिंक की जगह GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं जिससे फोन हैक हो जाता है।

Credit: BCCL

डाउनलोडिंग सेटिंग करें ऑफ

इससे बचने के लिए वॉट्सऐप की डाउनलोडिंग सेटिंग को ऑफ कर दें। इसके लिए WhatsApp की सेटिंग को ओपन करें।

Credit: BCCL

काम की बात

इसके बाद Storage and Data के ऑप्शन पर टैप करें। यहां ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड ऑप्शन को ऑफ कर दें।

Credit: BCCL

रोकें हैकर्स की एंट्री

ऑटो डाउनलोड ऑफ करने से वॉट्सऐप में मीडिया खुद ब खुद डाउनलोड नहीं होगी और इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप रोक सकते हैं।

Credit: BCCL

मैनुअली डाउनलोड करें

इसके बाद आप जिन तस्वीरों को डाउनलोड करना चाहेंगे, वही मैनुअली डाउनलोड होंगी।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं बनाएंगे तगड़ा पासवर्ड तो न भेद पाएगा कोई भी हैकर!

ऐसी और स्टोरीज देखें