May 1, 2024

WhatsApp में लगा दें ये सीक्रेट कोड, कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

ऐसे में मैसेज और चैट का सुरक्षित होना जरूरी है, क्योंकि इसमें हमारी पर्सनल जानकारी होती है

Credit: Canva

इस समस्या को हल करने के लिए WhatsApp ने हाल ही में सीक्रेट कोड फीचर को जारी किया है।

Credit: Canva

गूगल लाया कमाल की जुगाड़

इस फीचर की मदद से लॉक चैट को सीक्रेट कोड की मदद से छिपाया जा सकता है।

Credit: Canva

यानी किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने चैट्स को लॉक किया है या हाइड किया है।

Credit: Canva

पहले जिस भी चैट को आप छिपाना चाहते हैं उसपर जाएं और उसे लॉक करें।

Credit: Canva

अब 'लॉक्ड फोल्डर' में जाएं और तीन डॉट पर क्लिक करें। आपको हायड लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलेगा।

Credit: Canva

Hide Lock chats को ऑन करें और सीक्रेट कोड सेट करें। आप इमोजी या 4 कैरेक्टर वाला कोड बनाएं।

Credit: Canva

अब जब भी चैट्स पर जाना हो सर्च बॉक्स में अपना कोड डालें और चैट्स आपको दिख जाएगी।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: गूगल के 4 मैज‍िकल Word, लिखते ही होगा जादू