Jun 20, 2024

ये है पाकिस्तान की Jio, जानें भारत वाले से सस्ता या महंगा

Vishal Mathel

रिलायंस Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ​

Credit: iStock

ऐसे ही पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jazz है।

Credit: iStock

Jazz के पाकिस्तान में 7.13 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से ज्यादातर यूजर्स 4G के हैं।

Credit: iStock

हर तीसरी सिम Jazz की

पाकिस्तान की आबादी करीब 23.6 करोड़ है और Jazz के यूजर्स 7.13 करोड़। यानी हर 3 में से एक पाकिस्तानी Jazz का सिम इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

37% मार्केट पर कब्जा​

​सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स में Jazz की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 37% है।​

Credit: iStock

कितने में मिलता है एक महीने का प्लान

​Jazz कंपनी का एक महीने का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 868 PKR में आता है। इस कीमत पर 10GB डेटा एक महीने के लिए मिलता है।​

Credit: iStock

50GB डेटा प्रतिमाह वाला प्लान​

​वहीं 50GB डेटा प्रतिमाह वाले प्लान की कीमत 1565 PKR है। इस प्लान में 3000 मिनट की कॉलिंग और 3000 SMS मिलते हैं। ​

Credit: iStock

Jio के कितना महंगा​

​वहीं जियो 1.5GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला एक महीने का प्लान 239 रुपये में देता है। यानी यह पाकिस्तानी Jazz से काफी सस्ता है। ​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल के लिए रोता है बच्चा? ऐसे खत्म होगी लत