कौन है AI का बादशाह सैम, जिसके लिए एक-एक कर्मचारी ने कर दी नौकरी कुर्बान
Vishal Mathel
सैम अल्टमैन
AI स्टार्टअप OpenAI ने हाल ही में सैम अल्टमैन को कंपनी से बर्खास्त किया और अब फिरसे उनकी कंपनी ने वापसी हो गई है।
Credit: Twitter
OpenAI से बर्खास्त होने के बाद अल्टमैन के सपोर्ट में कंपनी के 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था। माइक्रोसॉफ्ट सहित कई दिग्गज कंपनियों ने अल्टमैन को जॉब भी ऑफर की थी।
अब सैम अल्टमैन को OpenAI का सीईओ बनाया गया है। साथ ही उनकी वापसी की शर्त के मुताबिक बोर्ड में बदलाव भी किया गया है।
Credit: Twitter
सैमुअल हैरिस अल्टमैन
सैम अल्टमैन का पूरा नाम सैमुअल हैरिस अल्टमैन है। अल्टमैन एक अमेरिकी बिजनेसमैन और निवेशक हैं।
Credit: Twitter
ChatGPT
पॉपुलर एआई चैटबॉट ChatGPT को डेवलप करने में OpenAI के को-फाउंडर और सीईओ सैम अल्टमैन ने अहम भूमिका निभाई थी। अल्टमैन पहले 2014 से 2019 तक टेक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर के प्रेसिडेंट थे।
Credit: Twitter
सैम अल्टमैन ने 94 कंपनियों को दी फंडिंग
क्रंचबेस के अनुसार, सैम अल्टमैन टेक स्टार्टअप और परमाणु ऊर्जा कंपनियों में एक बड़े निवेशक है, जिसने 94 कंपनियों को फंडिंग की है।
Credit: Twitter
सैम अल्टमैन की नेट वर्थ
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सैम अल्टमैन की नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,166 करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
क्या OpenAI के मालिक हैं अल्टमैन?
मई 2023 में अमेरिकी सीनेट पैनल के सामने अल्टमैन ने पुष्टि की थी कि ओपनएआई में उनकी कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: SmartWatch खरीदते समय भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां, होगी पैसों की बर्बादी