May 21, 2024

5G-6G को भी पानी पिलाता है 4G इंटरनेट, जानें पांच कारण

Vishal Mathel

अब रॉकेट की रफ्तार से इंटरनेट की स्पीड बढ़ रही है। जापान ने 6G डिवाइस भी पेश कर दिया है।

Credit: Canva

भारत में 2 साल पहले ही 5G इंटरनेट आया है और अब हम जल्द ही 6G इंटरनेट की ओर बढ़ रहे हैं।

Credit: Canva

लेकिन 5G-6G के बीच अभी भी 5 ऐसे कारण हैं जो 4G इंटरनेट को बेहतर बनाते हैं।

Credit: Canva

4G का पहला फायदा

4जी फोन का उत्पादन सस्ता है और 4जी नेटवर्क बेहतर कवरेज और विश्वसनीयता प्रदान करते हैं। जबकि 5G फोन महंगे हैं।

Credit: Canva

4G का दूसरा फायदा

5G सर्विस के लिए ज्यादा टावर की जरूरत होती है। यही कारण है कि 5G सभी क्षेत्रों (खासकर दूर-दराज के क्षेत्रों में) उपलब्ध नहीं है।

Credit: Canva

4G का तीसरा फायदा

5G के मुकाबले 4G इंटरनेट बैटरी की खपत कम करता है। यदि आप 5G फोन में 4G चलाते हैं तो आपकी बैटरी लगभग 20% ज्यादा चल सकती है।

Credit: Canva

4G का चौथा फायदा

फिलहाल भारत में हर जगह 5G उपलब्ध नहीं है जिससे कॉल ड्रॉप की दिक्कतें बढ़ी हैं। 4G इंटरनेट में कॉल ड्रॉप कम होते हैं।

Credit: Canva

4G का पांचवा फायदा

5G में डेटा की खपत जरूरत से ज्यादा होती है। यदि आपके पास 2GB डेटा है तो यह 5G में घंटे भर में ही खत्म हो सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: क्या आपका फोन भी सुन रहा है आपकी बातें, ऐसे करें पता