अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ लपलपाई', जानें क्यों लालच में आ रहे Jio-Airtel

Mar 15, 2025

अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ लपलपाई', जानें क्यों लालच में आ रहे Jio-Airtel

Vishal Mathel
​भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर जंग तेज हो गई है और यह मार्केट तेजी से उभर रहा है।

​​भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर जंग तेज हो गई है और यह मार्केट तेजी से उभर रहा है।​

Credit: X/Canva

सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट

​सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट ​

सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट में मुकेश अंबानी की जियो ​ (jio) और सुनील मित्तल की एयरटेल ​(Airtel) बड़ी भूमिका निभा रही हैं।

Credit: X/Canva

जियो और एयरटेल तेजी से कर रहे निवेश

​जियो और एयरटेल तेजी से कर रहे निवेश​

दोनों कंपनियां Starlink, OneWeb और JioSpaceFiber जैसी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही हैं।

Credit: X/Canva

​Starlink की Jio-Airtel से पार्टनरशिप​



​हाल ही में पहले Airtel और फिर Jio ने स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर इसका फायदा क्या होगा?


Credit: X/Canva

You may also like

मोबाइल से खूब खींचते हैं फोटो, क्या जानत...
भारत में सबसे तेज इंटरनेट कहां चलता है? ...

​Starlink में दिलचस्पी क्यों?​




​भारत में ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अभी भी बड़ी चुनौती है। वहीं Starlink सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए बिना टावर लगाए हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जा सकता है।


Credit: X/Canva

​रेलवे और दूरदराज में इंटरनेट एक्सेस​




​Starlink के साथ आने से जियो और एयरटेल, रेलवे के साथ अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं और दूरदराज के क्षेत्रों में भी इंटरनेट एक्सेस को बेहतर कर सकते हैं।


Credit: X/Canva

​स्टारलिंक भारत में करेगा एंट्री?​




​Starlink (एलन मस्क की कंपनी) पहले ही भारत में एंट्री करने की कोशिश में है। और ऐसे में उसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का साथ मिल जाएगा।


Credit: X/Canva

​बढ़ेगी कमाई​



​इससे ग्रामीण इलाकों तक ब्रॉडबैंड पहुंचेगा और एयरटेल और जियो की कमाई के नई रास्ते खुलेंगे।


Credit: X/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोबाइल से खूब खींचते हैं फोटो, क्या जानते हैं OIS का मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें