Apr 28, 2024

​ये हैं दुनिया के सबसे महंगे गैजेट, इन्हें खरीदने में गाड़ी-बंगला सब जाएगा

Pawan Mishra

​स्टाईन्वे लिंगडॉर्फ कॉन्सर्ट स्पीकर

इस स्पीकर की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है और 8 ट्वीटर्स वाले इस स्पीकर में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड लगा है।

Credit: Times-Now-DIgital

सोनी PS3 सुप्रीम

इसे 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया था और इसमें डायमंड भी लगे हैं। 1.6 किलोग्राम वाले इस गैजेट की कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

निनटेंडो वी सुप्रीम

इसे 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया था और 2.5 किलोग्राम वजन वाले इस गैजेट की कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

मैकबुक एयर सुप्रीम प्लेटिनम

इसे प्लेटिनम से बनाया गया है और यह गैजेट 7 किलोग्राम का है। इसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

कामेल डायमंड iPad

10 करोड़ के इस iPad को 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। होम बटन ब्लैक डायमंड और बैक में 300 कैरेट डायमंड लगे हुए हैं।

Credit: Times-Now-DIgital

हार्ट ऑडियो D&W स्पीकर

दुनिया भर में अपनी तरह का यह इकलौता स्पीकर सेट है और 18 कैरेट से तैयार इस स्पीकर की कीमत 39 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

iPad गोल्ड हिस्ट्री

इस iPad में 12.5 कैरेट के 53 डायमंड हैं और एप्पल के लोगो को 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है। इसकी कीमत 65 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

iPhone 5 ब्लैक डायमंड

इस iPhone में 600 वाइट डायमंड लगे हैं और इसे 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है। इसकी कीमत 125 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-DIgital

Thanks For Reading!

Next: गूगल से मजाक में भी ना पूछें ये 6 सवाल, बुरे फंस जाएंगे