Nov 20, 2024

Youtube देखते हुए कर सकते हैं चैट, जान लें स्मार्टफोन का यह खास फीचर

Vishal Mathel

एक साथ दो काम

यदि आप किसी से चैट कर रहे हैं और उसी समय आपको Youtube पर म्यूजिक सुनना है या वीडियो देखनी है तो यह काम भी आप कर सकते हैं।

Credit: istock

स्मार्टफोन में मल्टी-टास्किंग

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में मल्टी-टास्किंग की सुविधा मिलती है, जो एक साथ कई काम करने की सुविधा देते हैं।

Credit: istock

जान लें दो तरीके

Youtube के साथ आप व्हाट्सएप चैटिंग कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आप तरीके अपना सकते हैं।

Credit: istock

खास फीचर्स

पहला पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और दूसरा Split Screen Mode की मदद ले सकते हैं।

Credit: istock

पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड

पिक्चर-इन-पिक्चर एक ऐसा फीचर है जो आपको किसी ऐप (जैसे YouTube) की वीडियो को छोटी विंडो में प्ले करते हुए अन्य ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा देता है।

Credit: istock

Whatsapp के साथ कर सकते हैं PiP

पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर का उपयोग आप चैटिंग ऐप्स (जैसे WhatsApp, Messenger), ब्राउजिंग, या किसी और काम के लिए कर सकते हैं।

Credit: istock

Split Screen Mode

इस फीचर में फोन की स्क्रीन 2 भाग में बंट जाती है। यह फीचर आपको एक ही समय पर स्क्रीन पर दो ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा देता है।

Credit: istock

क्या है फायदा

यानी आप एक साथ 2 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है, जिससे आप एक ऐप को छोड़े बिना दूसरे ऐप पर काम कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G डेटा, Jio ने मचा दी तबाही!