हर हफ्ते Restart करना चाहिए स्मार्टफोन, चौंका देंगे फायदे

Oct 28, 2024

Vishal Mathel

स्मार्टफोन को हर हफ्ते Restart करना तकनीकी नजरिए से कई फायदे देता है।

Credit: istock

कैशे क्लियर

फोन में रोजाना कई ऐप्स और सर्विस चलती हैं, जो मेमोरी में अस्थायी फाइल्स (कैशे) बनाती हैं। हफ्ते में एक बार रीस्टार्ट करने से ये कैशे फाइल्स हट जाती हैं, जिससे फोन की स्पीड बेहतर होती है।

Credit: istock

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करना

कई बार ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और रैम का इस्तेमाल करते हैं। Restart करने से ये सभी ऐप्स बंद हो जाते हैं, जिससे रैम फ्री हो जाती है और फोन की परफॉर्मेंस में सुधार होता है।

Credit: istock

सिस्टम अपडेट्स औ​र बग फिक्स

कई बार सिस्टम अपडेट्स या सॉफ्टवेयर बग्स रिस्टार्ट के बाद ही ठीक होते हैं। इससे फोन का सॉफ्टवेयर बेहतर ढंग से काम करने लगता है।

Credit: istock

बैटरी लाइफ बढ़ाना

लगातार फोन ऑन रखने से बैटरी पर दबाव पड़ता है, खासकर जब बैकग्राउंड ऐप्स चलते रहते हैं। रीस्टार्ट करने से फोन को रिफ्रेश किया जा सकता है, जिससे बैटरी पर असर कम होता है।

Credit: istock

नेटवर्क कनेक्शन को रीसेट करना

कभी-कभी फोन में नेटवर्क इश्यू होते हैं, जैसे कि कॉल ड्रॉप्स या स्लो इंटरनेट। रीस्टार्ट करने से नेटवर्क कनेक्शन रिफ्रेश हो जाता है, जिससे इन समस्याओं में सुधार हो सकता है।

Credit: istock

हफ्ते में एक बार फोन को जरूर करें रीस्टार्ट

इसलिए, हर हफ्ते एक बार स्मार्टफोन रीस्टार्ट करना एक अच्छी आदत है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस, बैटरी और कनेक्टिविटी बेहतर बनी रहती है।

Credit: istock

लैपटॉप के साथ फोन के लिए भी जरूरी

लैपटॉप को भी कुछ दिनों में शटडाउन या रीस्टार्ट करने की सलाह दी जाती है। यही नियम स्मार्टफोन के लिए भी लागू होता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन, दिवाली पर आएगी जबरा फोटो

ऐसी और स्टोरीज देखें