Dec 22, 2024

YouTube बिना बताए डिलीट कर देगा ऐसे वीडियोज, कंटेंट क्रिएट करने से पहले दें ध्यान

Ankita Pandey

वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

YouTube एक वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपनी कमाई करते हैं।

Credit: Canva

क्लिकबेट थंबनेल्स का सहारा

हालांकि, कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की होड़ में 'क्लिकबेट थंबनेल्स' का सहारा लेते हैं।

Credit: Canva

असली कंटेंट से अलग

'क्लिकबेट थंबनेल्स' भ्रामक तस्वीरें या शीर्षक होते हैं, जो वीडियो के असली कंटेंट से मेल नहीं खाते हैं।

Credit: Canva

YouTube कसेगा नकेल

ऐसे में YouTube ने भ्रामक टाइटल और थंबनेल वाले वीडियो पर नकेल करने की घोषणा की है।

Credit: Canva

लागू करेगा सख्त उपाय

YouTube इस समस्या से निपटने के लिए आने वाले महीनों में भारत में सख्त उपाय लागू करना शुरू कर देगा।

Credit: Canva

हटाया जाएगा भ्रामक वीडियो

YouTube क्रिएटर्स के चैनलों को तुरंत बैन करने की जगह पहले भ्रामक वीडिया हटाएगा।

Credit: Canva

नई वीडियो को दी जाएगी प्राथमिकता

YouTube की नई पॉलिसी के तहत हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो को प्राथमिकता दी जाएगी।

Credit: Canva

पुराने वीडियो पर नहीं होगा फोकस

इसका मतलब ये कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पुराने वीडियो पर अभी ध्यान नहीं दिया जा सकता है।

Credit: Canva

ईमानदारी को बढ़ावा

YouTube का यह कदम दर्शकों को सही कंटेंट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर ईमानदारी को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: iQoo के टॉप-5 गेमिंग फोन, सस्ते में मिलते हैं महंगे फीचर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें