Dec 22, 2024
YouTube एक वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपनी कमाई करते हैं।
Credit: Canva
हालांकि, कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की होड़ में 'क्लिकबेट थंबनेल्स' का सहारा लेते हैं।
'क्लिकबेट थंबनेल्स' भ्रामक तस्वीरें या शीर्षक होते हैं, जो वीडियो के असली कंटेंट से मेल नहीं खाते हैं।
ऐसे में YouTube ने भ्रामक टाइटल और थंबनेल वाले वीडियो पर नकेल करने की घोषणा की है।
YouTube इस समस्या से निपटने के लिए आने वाले महीनों में भारत में सख्त उपाय लागू करना शुरू कर देगा।
YouTube क्रिएटर्स के चैनलों को तुरंत बैन करने की जगह पहले भ्रामक वीडिया हटाएगा।
YouTube की नई पॉलिसी के तहत हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसका मतलब ये कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पुराने वीडियो पर अभी ध्यान नहीं दिया जा सकता है।
YouTube का यह कदम दर्शकों को सही कंटेंट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर ईमानदारी को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स