ये हैं पटना के सबसे सस्ते मार्केट, कम खर्च में होगी ढ़ेर सारी शॉपिंग

Pooja Kumari

Oct 12, 2024

कम पैसों में अच्छा सामान खरीदना हर किसी को पसंद है।

Credit: istock

बिहार की राजधानी पटना में कई सस्ते मार्केट है।

Credit: istock

महाभारत काल के शहर

आज हम आपको ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आप सस्ते में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

इन बाजारों में सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि जरूरत का हर सामान आपको मिल जाएगा।

Credit: istock

हथवा मार्केट

इस मार्केट में आप किफायती दाम में कपड़ों की अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि लेदर बैग, सैंडल आदि चीजें भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस मार्केट से शादी या पार्टी के कपड़ों की शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां पर आप शॉपिंग के साथ ही टेस्टी फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: istock

महेंद्र मार्केट

सस्ते दाम में कपड़ों की शॉपिंग के लिए यह मार्केट काफी फेमस है। यहां पर आप कम दाम में साड़ीं, लहंगा, सूट, बैग आदि चीजें खरीद सकते हैं।

Credit: istock

चौक मार्केट

इस मार्केट से आप कपड़ों के अलावा इलेक्ट्रिक आइटम की भी शॉपिंग सस्ते दाम में कर सकते हैं।

Credit: istock

पटना सिटी मार्केट

यह मार्केट पटना सिटी चौक के पास रोड किनारे लगता है। यहां पर कपड़े, फुटवियर, सजावट की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक सामान सभी चीजों की दुकानें हैं। यहां पर आप लिट्टी-चोखा, कचौड़ी आदि का स्वाद भी ले सकते हैं।

Credit: istock

अन्य स्ट्रीट मार्केट

पटना में मौर्या लोक की सड़के आसपास लगने वाली दुकानें, खेतान मार्केट और डाकबंगला चौराहे पर भी आप किफायती दाम में शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुड़गांव से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर बसा है स्वर्ग, खूबसूरती देख नहीं कर पाओगे यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें