May 23, 2024
दिल्ली से लेह की यात्रा करना है किसी का सपना होता है। दिल्ली से लेह तक का सफ़र करना यूं तो आसान नहीं है लेकिन अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको एक बार इन खूबसूरत रास्तों से ज़रूर जाना चाहिए।
Credit: canva
हम्पी वैसे तो एक धार्मिक जगह है लेकिन हैदराबाद से हम्पी जाने वाला रास्ता काफी खूबसूरत है। अगर आप हैदराबाद से हम्पी की रोड ट्रिप प्लान करते हैं तो सफर में नजर आने वाले नजारे आपकी निगाहों में बस जाएंगे।
Credit: canva
अगर आप मुंबई के निवासी हैं तो आपको गोवा अपनी कार से जाना चाहिए। रास्ते में आपको काफी ख़ूबसूरत छेड़ने और अद्भुत दृश्य देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपकी गोवा की ट्रिप की शुरुआत ही अच्छी होगी तो गोवा का ट्रिप भी शानदार जाएगा।
Credit: canva
जो रास्ता कम चुना जाता है वो अक्सर स्वर्ग की ओर जाता है। इस रास्ते को मोटरसाइकल सवार और रोड ट्रिप पसंद करने वाले कम चुनते हैं मगर इस रास्ते में बेहद खूबसूरत नज़ारे हैं।
Credit: canva
स्पीति घाटी एक ऐसी जगह है जहां पर दुनिया के सबसे दूरदराज और सबसे ऊंचे गांव स्थित हैं। इस जगह पर जाने ले लिए 2 रूट्स हैं। जिसे हम दिल्ली-शिमला-स्पीति मार्ग या तो दिल्ली-मनाली-स्पीति मार्ग के रूप में जानते हैं।
Credit: canva
अगर आप रोड ट्रिप पर जयपुर से जैसलमेर जाते हैं तो आपको काफ़ी कुछ ख़ास देखने को मिलने वाला है। रास्ते में आपको सालों पुराने किले में है और अद्भुत दृश्य भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह ख़ास मौका आपको भूल कर भी नहीं छोड़ना चाहिए।
Credit: canva
हिमाचल का यह छोटा सा गाँव पूरी दुनिया में अपनी हिप्पी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और देश में हर बैकपैकर के लिए स्वर्ग है। ऐसे में यदि आपको प्रकृति से प्यार है तो चंडीगढ़ से कसोल की रोड ट्रिप करना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए।
Credit: canva
रामेश्वरम को जोड़ने वाली इस सड़क के नजारे किसी जन्नत से कम नहीं है। इसी रोड़ से समंदर और आसमान को जोड़ता हुआ अद्भुत नजारा देखा जा सकता है।
Credit: canva
चोपता घाटी दिल्ली मुंबई से सड़क यात्रा से 403 किमी दूर स्थित है, जिससे सड़क यात्राओं के लिए यहां पहुंचना आसान हो जाता है। इस जगह तक सड़क मार्ग से यात्रा करना एक अनोखा एहसास है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स