Dec 21, 2024

घूम आओ दिल्ली की ये जगह, जहां अक्षय कुमार बचपन से खाते आ रहे हैं पराठा

prabhat sharma

दिल्ली में बीता बचपन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ी ये बात तो आप जानते ही होंगे कि उनका बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में बीता है।

Credit: AFP

खास नाता

घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में एक ऐसी दुकान स्थित है जिसका खिलाड़ी कुमार से खास नाता है।

Credit: AFP

पंडित कन्हैयालाल एंड दुर्गा प्रसाद

चांदनी चौक घूमने जाएं तो वहां पर मौजूद पराठे वाली गली में ही पंडित कन्हैयालाल एंड दुर्गा प्रसाद की बेहद पुरानी दुकान मौजूद है।

Credit: AFP

गलियों में बीता बचपन

दुकान के मालिक गौरव तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अक्षय कुमार का पूरा बचपन इन्हीं गलियों में खेलते हुए बीता है।

Credit: AFP

पराठे थे पसंद

अक्षय कुमार पंडित कन्हैयालाल एंड दुर्गा प्रसाद की दुकान से पराठे खाना बेहद पसंद करते हैं। रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अक्षय यहां पराठा खाने आए थे।

Credit: AFP

49 साल पुरानी दुकान

मालूम हो कि ये दुकान 49 साल पुरानी है और साल 1975 से ही लगातार चल रही है। यहां आपको 25 प्रकार के पराठे मिल जाएंगे।

Credit: AFP

बेहद फेमस दुकान

अक्षय कुमार की तो ये जगह फेवरेट है ही इसके साथ ही यहां पर कई फिल्मों, वेब सीरीज, सावधान इंडिया की भी शूटिंग हो चुकी है।

Credit: AFP

नेता अभिनेता करते हैं पसंद

फेमस फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली भी यहां अक्सर पराठे खाने आते हैं। नेता और अभिनेता सभी की फोटो आपको यहां देखने को मिल जाएगी।

Credit: AFP

बिल्कुल मत भूलें

ऐसे में अगर आप भी दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस बार 49 साल पुरानी इस दुकान पर घूमना बिल्कुल भी मत भूलें।

Credit: AFP

Thanks For Reading!

Next: सफेद बर्फ से ढका हुआ है ये हिल स्टेशन, देखकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल