​अंबानी परिवार का फेवरेट रिजॉर्ट, एक दिन रुकने में बिक जाएंगे आपके खेत​

Suneet Singh

Feb 23, 2024

सबसे अमीर परिवार

​मुकेश अंबानी का परिवार दुनिया की सबसे अमीर फैमिली है। अंबानी फैमिली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस है।​

Credit: Instagram

लग्जरी लाइफस्टाइल

​अंबानी परिवार की लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें हर कोई जानना चाहता है। लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इतने आलीशान बंगले में रहने वाला अंबानी परिवार छुट्टियां मनाने कहां जाता है।​

Credit: Instagram

घूम चुके हैं पूरी दुनिया

​अंबानी परिवार काम के सिलसिले में यूं तो पूरी दुनिया घूम चुका होगा लेकिन जब बात छुट्टियों की आती है को एक खास जगह है जहां ये जाना पसंद करते हैं।​

Credit: Instagram

फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन स्विस आल्प्स में है। यहां के लैविश रिजॉर्ट Burgenstock Resort में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रुकते हैं।

Credit: Instagram

​Burgenstock Resort​

Burgenstock Resort बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी लग्जीरियस और महंगा भी है। 1873 में में बना ये रिसॉर्ट वर्षों से हॉलीवुड सेलेब्स और अरबपति बिजनेसमैन का पसंदीदा रहा है।

Credit: Instagram

एक दिन का 61 लाख

अंबानी परिवार इस रिजॉर्ट के प्रेसीडेंशियल सुइट में रुकता है। इन सुइट्स का एक दिन का किराया करीब 61 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

आपके बजट से बाहर

स्विस आल्प्स के इस रिजॉर्ट के नॉर्मल रूम्स का किराया ही 32 लाख रुपये प्रतिदिन के करीब है। यहां रुकना आम इंसान के बस की बात नहीं है।

Credit: Instagram

खूबसूरत नजारा

इस रिजॉर्ट में 10 बार, कई रेस्टोरेंट्स और इन हाउस Jacuzzi आदि हैं। ल्यूकर्न झील के किनारे की पहाड़ी पर बसे इस रिजॉर्रट के कमरों से बेहद खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है।

Credit: Instagram

कोरोना में यहीं रूके अंबानी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये जगह अंबानी परिवार को इतनी पसंद है कि वह कोरोना पैंडेमिक के दौरान यहीं जाकर रुका था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: March में बंगाल की ये जगह घूमने के लिए हैं खास, बार-बार आने का करेगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें