Feb 23, 2024
मुकेश अंबानी का परिवार दुनिया की सबसे अमीर फैमिली है। अंबानी फैमिली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस है।
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें हर कोई जानना चाहता है। लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इतने आलीशान बंगले में रहने वाला अंबानी परिवार छुट्टियां मनाने कहां जाता है।
Credit: Instagram
अंबानी परिवार काम के सिलसिले में यूं तो पूरी दुनिया घूम चुका होगा लेकिन जब बात छुट्टियों की आती है को एक खास जगह है जहां ये जाना पसंद करते हैं।
Credit: Instagram
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन स्विस आल्प्स में है। यहां के लैविश रिजॉर्ट Burgenstock Resort में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रुकते हैं।
Credit: Instagram
Burgenstock Resort बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी लग्जीरियस और महंगा भी है। 1873 में में बना ये रिसॉर्ट वर्षों से हॉलीवुड सेलेब्स और अरबपति बिजनेसमैन का पसंदीदा रहा है।
Credit: Instagram
अंबानी परिवार इस रिजॉर्ट के प्रेसीडेंशियल सुइट में रुकता है। इन सुइट्स का एक दिन का किराया करीब 61 लाख रुपये है।
Credit: Instagram
स्विस आल्प्स के इस रिजॉर्ट के नॉर्मल रूम्स का किराया ही 32 लाख रुपये प्रतिदिन के करीब है। यहां रुकना आम इंसान के बस की बात नहीं है।
Credit: Instagram
इस रिजॉर्ट में 10 बार, कई रेस्टोरेंट्स और इन हाउस Jacuzzi आदि हैं। ल्यूकर्न झील के किनारे की पहाड़ी पर बसे इस रिजॉर्रट के कमरों से बेहद खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है।
Credit: Instagram
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये जगह अंबानी परिवार को इतनी पसंद है कि वह कोरोना पैंडेमिक के दौरान यहीं जाकर रुका था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स