अगस्त में घूमने के लिए कश्मीर की ये जगह हैं स्वर्ग जैसी सुंदर, मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे

Medha Chawla

Jul 17, 2024

श्रीनगर

कश्मीर में घूमने के लिए आप श्रीनगर का भी प्लान बना सकते हैं। श्रीनगर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मौजूद हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala Package

सोनमर्ग

अगस्त में घूमने के लिए सोनमर्ग भी एक सुंदर ऑप्शन है। श्रीनगर से यहां की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। सोनमर्ग हरे भरे और सुरम्य घाटियों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए फेमस है।

Credit: Canva

Mussoorie Nearby Places

गुरेज वैली

गुरेज वैली की श्रीनगर से दूरी लगभग 125 किलोमीटर है। चारों तरफ से बर्फ से ढंकी गुरेज वैली समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Credit: Canva

ऐसे रखें दिल को हेल्दी

पहलगाम

श्रीनगर से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम एक बेहद सुंदर जगह है। आप अगस्त के महीने में यहां आने का प्लान बना सकते हैं। पिकनिक और ट्रैकिंग के लिए ये जगह बेस्ट है।

Credit: Canva

गुलमर्ग

कश्मीर घाटी में आप घूमने के लिए आप गुलमर्ग का प्लान कर सकते हैं। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी खास है। श्रीनगर से यहां की दूरी करीब 50 किलोमीटर है।

Credit: Canva

अरु वैली

अगस्त में आप घूमने के लिए कश्मीर में अरु वैली आ सकते हैं। ये जगह अपने सुंदर घास के सुंदर मैदानों के लिए फेमस है। अरु वैली में अरु नदी बहती है।

Credit: Canva

अनंतनाग

झेलम नदी के किनारे बसा अनंतनाग कश्मीर घाटी में घूमने की खास जगहों में से एक है। आप अपने परिवार संग अगस्त के महीने में यहां आ सकते हैं।

Credit: Canva

युसमर्ग

​अगस्त में आप युसमर्ग घूमने के लिए आ सकते हैं। युसमर्ग कश्मीर के सबसे खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।

Credit: Canva

​पुलवामा

पुलवामा की प्राकृतिक सुंदरता देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। मानसून के बाद ये जगह और भी ज्यादा सुंदर लगती है। अगस्त के महीने में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस जगह पर है देश का पहला हिल स्टेशन, दिल्ली से इतने किलोमीटर है दूर

ऐसी और स्टोरीज देखें