​अगस्त में घूमने के लिए केरल की ये जगह हैं सबसे सुंदर, गर्लफ्रेंड संग बनाएं ट्रैवल प्लान

Medha Chawla

Aug 1, 2024

​कुमारकोम

कुमारकोम सुंदरता के मामले में मुन्नार से कम नहीं है। कुमारकोम अपने शांत बैकवॉटर्स के लिए फेमस है। अगस्त के महीने में आप यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Nepal Package

​​वागामोन

वागामोन केरल की सुंदर जगहों में से एक है। वागामोन झील और मारमला झरना यहां की फेमस जगहों में से एक है।

Credit: Canva

IRCTC Rajasthan Package

​मुन्नार

मुन्नार की गिनती केरल के सबसे सुंदर हिल स्टेशंस में की जाती है। आप अगस्त के महीने में यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।

Credit: Canva

इस डाइट से बने रहेंगे जवां

​कोच्चि

कोच्चि को अरब सागर की रानी भी कहा जाता है। अगस्त में आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां घूमने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं।

Credit: Canva

​वर्कला

वर्कला केरल के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। वर्कला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है।

Credit: Canva

​वायनाड

वायनाड केरल के सबसे हरे-भरे पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आपको नजारे भी काफी सुंदर-सुंदर मिलते हैं।

Credit: Canva

​थेक्कडी

केरल में घूमने के लिए आप थेक्कडी आ सकते हैं। थेक्कडी आने पर आपको पेरियार नेशनल पार्क और थेक्कडी झील पर जरूर जाना चाहिए।

Credit: Canva

​अलेप्पी

अलेप्पी केरल के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है और इसे दक्षिण का वेनिस भी कहा जाता है। आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आ सकते हैं।

Credit: Canva

​कोवलम

केरल का कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए फेमस है। आप यहां घूमने के लिए अगस्त के महीने में आ सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IRCTC के पैकेज से बनाएं राजस्थान का प्लान, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

ऐसी और स्टोरीज देखें