Aug 7, 2024
चित्तौड़गढ़ किले की गिनती देश के सबसे बड़े किलों में की जाती है। चित्तौड़गढ़ किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। घूमने के लिए राजस्थान आने पर आपको यहां जरूर आना चाहिए।
Credit: Canva
राजस्थान में घूमने के लिए जयपुर एक बढ़िया और शानदार टूरिस्ट प्लेस है। यहां घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।
Credit: Canva
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। इस सुंदर से हिल स्टेशन को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं।
Credit: Canva
गोल्डन सिटी के नाम से फेमस जैसलमेर राजस्थान में घूमने की खास जगहों में से एक है। जैसलमेर में जैसलमेर किला देखने की सबसे खास जगहों में से एक है। अगस्त के महीने में आपको यहां जरूर आना चाहिए।
Credit: Canva
राजस्थान में घूमने के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क भी बेहद खास ऑप्शंस में से एक है। ये पार्क बाघों को देखने के लिए दुनियाभर में फेमस है।
Credit: Canva
राजस्थान में घूमने के लिए आप बीकानेर का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बीकानेर में घूमने के काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।
Credit: Canva
उदयपुर राजस्थान की सुंदर जगहों में से एक है। कपल्स यहां खासतौर से हनीमून के लिए आते हैं। आप अगस्त में यहां आने का प्लान कर सकते हैं।
Credit: Canva
नीली नगरी के नाम से फेमस जोधपुर में आपको बड़े-बड़े किले और महल देखने को मिलेंगे। आप यहां वीकेंड में अपने दोस्तों संग घूमने के लिए आ सकते हैं।
Credit: Canva
पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है। इकलौता ब्रह्मा मंदिर भी पुष्कर में ही है। पुष्कर सालाना ऊंट मेले के लिए काफी ज्यादा फेमस है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स