Aug 8, 2024
पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी देश का पहला हिल स्टेशन है। मसूरी लॉन्ग वीकेंड के दौरान भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी खास है।
Credit: Canva
रानीखेत उत्तराखंड का एक सुंदर हिल स्टेशन है। यहां घूमने के काफी ऑप्शंस मौजूद हैं। चौबटिया गार्डन, झूला देवी मंदिर, भालू बांध, रानीखेत गोल्फ कोर्स यहां की फेमस जगह हैं।
Credit: Canva
मुक्तेश्वर की गिनती उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। मुक्तेश्वर खासतौर से प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। अगस्त के महीने में आप यहां अपने परिवार संग आ सकते हैं।
Credit: Canva
अगस्त में घूमने के लिए आप अल्मोड़ा आ सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर ऑप्शंस मिलेंगे। परिवार के लोगों के साथ घूमने के लिए ये बेहद खास जगह है।
Credit: Canva
अगस्त में घूमने के लिए उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। नैनीताल में सालभर सुहावना मौसम रहता है, जो इसे पूरे साल घूमने लायक जगह बनाता है।
Credit: Canva
औली उत्तराखंड का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है। हनीमून के लिए आप यहां आने का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।
Credit: Canva
ऋषिकेश घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है। हिंदू पौराणिक कथाओं में ऋषिकेश सबसे पवित्र माना गया है। वीकेंड में आप यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
Credit: Canva
अगस्त के महीने में आप उत्तराखंड की फेमस जगह बिनसर पहुंच सकते हैं। यहां से हिमालय के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। बिनसर फोटोग्राफर्स, प्रकृति प्रेमियों और पक्षी देखने वालों के लिए एक खास जगह है।
Credit: Canva
चोपता उत्तराखंड का एक सुंदर स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,608 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चोपता 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी फेमस है। अगस्त में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स