​अगस्त में घूमने के लिए उत्तराखंड की ये जगह हैं बेहद खास, फैमिली संग करें विजिट

Medha Chawla

Aug 8, 2024

​मसूरी

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी देश का पहला हिल स्टेशन है। मसूरी लॉन्ग वीकेंड के दौरान भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी खास है।

Credit: Canva

देश के पॉपुलर हिल स्टेशंस

​रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड का एक सुंदर हिल स्टेशन है। यहां घूमने के काफी ऑप्शंस मौजूद हैं। चौबटिया गार्डन, झूला देवी मंदिर, भालू बांध, रानीखेत गोल्फ कोर्स यहां की फेमस जगह हैं।

Credit: Canva

MP का ये हिल स्टेशन है 'मिनी कश्मीर'

​मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर की गिनती उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। मुक्तेश्वर खासतौर से प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। अगस्त के महीने में आप यहां अपने परिवार संग आ सकते हैं।

Credit: Canva

दिल के लिए फायदेमंद है हंसना

​अल्मोड़ा

अगस्त में घूमने के लिए आप अल्मोड़ा आ सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर ऑप्शंस मिलेंगे। परिवार के लोगों के साथ घूमने के लिए ये बेहद खास जगह है।

Credit: Canva

​नैनीताल

अगस्त में घूमने के लिए उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। नैनीताल में सालभर सुहावना मौसम रहता है, जो इसे पूरे साल घूमने लायक जगह बनाता है।

Credit: Canva

​औली

औली उत्तराखंड का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है। हनीमून के लिए आप यहां आने का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।

Credit: Canva

​ऋषिकेश

ऋषिकेश घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है। हिंदू पौराणिक कथाओं में ऋषिकेश सबसे पवित्र माना गया है। वीकेंड में आप यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

Credit: Canva

​बिनसर

अगस्त के महीने में आप उत्तराखंड की फेमस जगह बिनसर पहुंच सकते हैं। यहां से हिमालय के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। बिनसर फोटोग्राफर्स, प्रकृति प्रेमियों और पक्षी देखने वालों के लिए एक खास जगह है।

Credit: Canva

​चोपता

चोपता उत्तराखंड का एक सुंदर स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,608 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चोपता 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी फेमस है। अगस्त में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहां होता है 5 नदियों का मिलन, बरसात में जन्नत से भी खूबसूरत दिखती है वो धरती

ऐसी और स्टोरीज देखें