Dec 20, 2024

भूल जाओ नैनीताल, सर्दियों में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन है नंबर 1

prabhat sharma

पॉपुलर है नैनीताल

निश्चित रूप से नैनीताल टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन पर्यटक अब सर्दियों में घूमने के लिए दूसरे कम भीड़भाड़ वाले बेहतरीन विकल्प की भी तलाश करते हैं।

Credit: canva

पर्वतों की ठंडक और शांतिपूर्ण वातावरण का अनुभव करने के लिए ये जगह बेस्ट है।

Credit: canva

उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल में स्थित सुंदर हिल स्टेशन औली के बारे में हम बात कर रहे हैं।

Credit: canva

उत्तर भारत के स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस औली आपको शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

Credit: canva

बर्फीली पहाड़ियों, स्कीइंग स्पॉट्स और ठंडी जलवायु का आनंद आप औली में ले सकते हैं।

Credit: canva

नंदा देवी और गंडरियाल पर्वत का दृश्य औली से देखा जा सकता है।

Credit: canva

पहाड़ों पर बर्फ के ऊपर सूरज की किरणें पड़ने का नजारा बेहद अद्भुत लगता है।

Credit: canva

देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से औली के लिए बसें और टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं।

Credit: canva

औली के निकटतम एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। ये 280 किलोमीटर दूर है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: राजस्थान में भी हो रही है बर्फबारी, दौड़ते हुए जा रहे हैं टूरिस्ट