Dec 2, 2024
बीच लाइफ को एन्जॉय करने के लिए अक्सर लोग गोवा या फिर मालदीव का रुख करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि ऐसा आप उत्तर प्रदेश में भी कर सकते हैं।
Credit: istock
बरेली के पास एक ऐसी स्वर्ग जैसी जगह मौजूद है जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं। कपल के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
Credit: istock
सुंदरता और शांति के लिए जाना-जाने वाला चूका बीच पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। बरेली से चूका बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
Credit: istock
ट्री हाउस में रहने के साथ ही यहां पर आप बोटिंग और कैंपिग का लुत्फ उठा सकते हैं। वन विभाग द्वारा यहां पर कॉटेज और रेस्ट हाउस की सुविधा भी है।
Credit: istock
अगर आप फिल्मी सितारों की तरह पेड़ के घर यानि ट्री हाउस में रहना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1500 से 5 हजार तक रुपए खर्च करने होंगे।
Credit: istock
यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लंबी पैदल यात्रा या ट्रेकिंग के बजाए आप जीप के माध्यम से वन क्षेत्रों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Credit: istock
सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा देखने के लिए यहां सनसेट पॉइंट मौजूद है। फोटोग्राफरों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
Credit: istock
चूका बीच में जाकर कम पैसे खर्च करके आप मालदीव वाली फीलिंग ले सकते हो। यहां के बीच आपको दीवान बना देंगे।
Credit: istock
चूका बीच पर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और अप्रैल के महीने के बीच होता है। इस दौरान मौसम सुहावना होता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More