Oct 9, 2024
अगर आप किसी अनोखी और शांत जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बरेली से करीबन 2 घंटे की दूरी पर वो शानदार जगह स्थित है।
Credit: google
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका बीच ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है जहां पर आपको शांति और सुकून दोनों का एकसाथ ही अनुभव हो जाएगा।
Credit: google
हरियाली और शांत वातावरण से लेकर जंगल और जलाशय आपको चूका बीच पर आकर प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे।
Credit: google
यहां आप टाइगर रिज़र्व के आसपास वन्यजीवन को महसूस करने के लिए यात्रा कर सकते हैं हालांकि, जंगल की सैर से पहले सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूर करें।
Credit: google
चूका बीच पर आकर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप कैंपिंग और पिकनिक मनाने के साथ ही जलाशय में चिल होकर बोटिंग कर सकते हैं।
Credit: google
यहां पर आपको खाने-पीने से लेकर विश्राम करने की सुविधा बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। वन विभाग द्वारा यहां कॉटेज और रेस्ट हाउस बनवाए गए हैं।
Credit: google
किसी हॉलीवुड फिल्मों की तरह यहां पर जाकर आप ट्री हॉउस में वक्त गुजार सकते हैं जिसका किराया 1500 से लेकर 5000 तक ही पड़ेगा।
Credit: google
अक्टूबर से मार्च के बीच आप यहां पर जाकर दिल खोलकर यात्रा का मजा उठा सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है।
Credit: google
अगर आप ट्रेन से इस जगह आने का मूड बना रहे हैं तो पीलीभीत रेलवे स्टेशन चूका बीच के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है।
Credit: google
Thanks For Reading!