Oct 9, 2024

बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर बसी है स्वर्ग जैसी जगह, भूल जाओगे मालदीव और गोवा

prabhat sharma

घूमने का बना रहे हो प्लान

अगर आप किसी अनोखी और शांत जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बरेली से करीबन 2 घंटे की दूरी पर वो शानदार जगह स्थित है।

Credit: google

चूका बीच

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका बीच ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है जहां पर आपको शांति और सुकून दोनों का एकसाथ ही अनुभव हो जाएगा।

Credit: google

प्राकृतिक सुंदरता से है भरपूर

हरियाली और शांत वातावरण से लेकर जंगल और जलाशय आपको चूका बीच पर आकर प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे।

Credit: google

जंगल की सैर

यहां आप टाइगर रिज़र्व के आसपास वन्यजीवन को महसूस करने के लिए यात्रा कर सकते हैं हालांकि, जंगल की सैर से पहले सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूर करें।

Credit: google

बोटिंग का उठाएं लुत्फ

चूका बीच पर आकर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप कैंपिंग और पिकनिक मनाने के साथ ही जलाशय में चिल होकर बोटिंग कर सकते हैं।

Credit: google

रहने की सुविधा

यहां पर आपको खाने-पीने से लेकर विश्राम करने की सुविधा बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। वन विभाग द्वारा यहां कॉटेज और रेस्ट हाउस बनवाए गए हैं।

Credit: google

ट्री हॉउस में गुजारे वक्त

किसी हॉलीवुड फिल्मों की तरह यहां पर जाकर आप ट्री हॉउस में वक्त गुजार सकते हैं जिसका किराया 1500 से लेकर 5000 तक ही पड़ेगा।

Credit: google

घूमने का बेस्ट टाइम

अक्टूबर से मार्च के बीच आप यहां पर जाकर दिल खोलकर यात्रा का मजा उठा सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है।

Credit: google

रेल से ऐसे करें यात्रा

अगर आप ट्रेन से इस जगह आने का मूड बना रहे हैं तो पीलीभीत रेलवे स्टेशन चूका बीच के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है।

Credit: google

Thanks For Reading!

Next: ट्रैकिंग लवर्स का स्वर्ग है उत्तराखंड की ये जगह, खूबसूरत नजारों के साथ मिलेगा पूरा एडवेंचर

Find out More