Jan 20, 2025
बरेली पर्यटकों को खासा लुभाता है। अगर आप बरेली में रहते हैं या फिर घूमने गए हैं तो फिर आपके लिए एक ऐसी जगह है जहां आप कम टाइम में पहुंचकर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।
Credit: instagram
हम बात कर रहे हैं नानकमत्ता की जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का एक छोटा सा शहर है। ये अपने प्रतिष्ठित सिख मंदिर के लिए फेमस है।
Credit: instagram
नानकमत्ता गुरुद्वारा पहले सिख गुरु, गुरु नानक देवजी से जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि 1515 ईस्वी में गुरु नानक देवजी कैलाश पर्वत के रास्ते में नानकमत्ता आए थे।
Credit: instagram
स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान को पहले गोरखमाता के नाम से जाना जाता था। सिख गुरु की यात्रा के बाद इसका नाम बदलकर नानकमत्ता किया गया।
Credit: instagram
यह शहर लाखों भक्तों को आकर्षित करता है। सरयू नदी पर बने बांध के लिए भी ये लोकप्रिय है जहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।
Credit: instagram
अगर आप यहां घूमने के लिए गए हैं तो गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता के अलावा बाओली साहेब और नानक सागर की यात्रा करना बिल्कुल मत भूलें।
Credit: instagram
बर्डवॉचिंग और वॉटर एक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।
Credit: instagram
अगर आप बरेली से यात्रा कर रहे हैं तो 2 घंटे से भी कम के ट्रैवल टाइम में यहां पहुंचा जा सकता है। बरेली से नानकमत्ता की दूरी तकरीबन 95 किलोमीटर है।
Credit: instagram
नानकमत्ता का निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर में है वहीं इसके निकटतम रेलवे स्टेशन खटीमा है, जो लगभग 15 किमी दूर स्थित है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More