बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है मिनी गोवा, नहीं पता होगा नाम

Apr 08, 2025

बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है मिनी गोवा, नहीं पता होगा नाम

prabhat sharma
​बरेली के पास घूमने की जगह​

​​बरेली के पास घूमने की जगह​​

बरेली के आसपास घूमने-फिरने के लिए एक ऐसी शानदार लोकेशन है जहां आपको विदेशों वाली वाइब आ जाएगी।

Credit: Istock

​चूका बीच​

​​चूका बीच​​


बरेली से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल चूका बीच स्थित है।

Credit: Istock

​मिनी गोवा​

​​मिनी गोवा​​


शारदा नदी के किनारे बसे इस बीच की खूबसूरती ऐसी है कि इसे मिनी गोवा भी कहा जाता है।

Credit: Istock

​​ट्री हाउस​​


चूका बीच की खास बात यहां पर मौजूद ट्री हाउस है जहां आप स्टे कर सकते हैं।

Credit: Istock

You may also like

ऋषिकेश में यहां मिलेगा मुफ्त का रहना, 50...
इस बार पहुंचे MP के इकलौते हिल स्टेशन, म...

​​इतनी है कीमत​​


मालदीव वाली वाइब आपको ट्री हाउस में मिला जाएगी जिसके लिए आपको सिर्फ 1500 से 5 हजार तक का किराया चुकाना होगा।

Credit: Istock

​​सुकून के बिताएं 2 पल​​


परिवार के साथ पिकनिक मनाने के साथ ही चूका बीच पर आप कैपिंग और बोटिंग का लुत्फ उठा सके हैं।

Credit: Istock

​​जंगल की सैर​​


वाइडलाइफ में रूची रखने वाले पर्यटक यहां जंगल की सैर भी कर सकते हैं।

Credit: Istock

​​कॉटेज और रेस्ट हाउस की व्यवस्था​​


स्टे को लेकर आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वन विभाग द्वारा यहां पर कॉटेज और रेस्ट हाउस बनवाए गए हैं।

Credit: Istock

​​लोकेशन​​


पीलीभीत शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका बीच स्थित है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऋषिकेश में यहां मिलेगा मुफ्त का रहना, 50 रुपए में देसी घी से बना खाना