Oct 20, 2024

गरीबों के लिए 5 स्टार होटल हैं दिल्ली के ये रेस्टोरेंट, फोटो भी आएगी मस्त

prabhat sharma

करवाचौथ पर डिनर डेट

करवाचौथ पर चांद देखने के बाद आप इन शानदार रेस्टोरेंट में पत्नी के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं। ये रेस्टोरेंट आपके बजट में भी होंगे।

Credit: google

गुम्बद कैफे

जामा मस्जिद के पास पुरानी दिल्ली में गुम्बद कैफे आपको मिनी दुबई की वाइब देगा। यहां 2 लोग बड़े ही आराम से 1200 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं।

Credit: google

दम-पुख्त

चाणक्यपुरी दिल्ली सरदार पटेल मार्ग में स्थित दम-पुख्त रेस्टोरेंट में आप पत्नी के साथ डिनर के लिए जा सकते हैं। यहां 1 हजार रुपए में प्रति व्यक्ति भरपेट खाना खा सकता है।

Credit: google

स्काई नाइट कैफे एंड लाउंज

दिल्ली के कालिंदी कुंज जसोल विहार में स्थित इस जगह पर रूफटॉप कैफे में आप अपनी प्रेमिका को ले जा सकते हैं। यहां 700 रुपए में प्रति व्यक्ति खाना खा सकता है।

Credit: google

ड्रैम्ज कैफे

कुतुब मीनार के पास दिल्ली की महरौली में स्थित ड्रैम्ज कैफे डिनर डेट के लिए बेस्ट जगह है। यहां 1200 रुपए में प्रति व्यक्ति भरपेट खाना खा सकता है।

Credit: google

लाखोरी- हवेली धरमपुरा

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित लाखोरी- हवेली धरमपुरा रेस्टोरेंट में आप पत्नी को डिनर डेट पर ले जा सकते हैं। यहां 2 हजार खर्च करके भरपेट खाना खाया जा सकता है।

Credit: google

अल जवाहर

जामा मस्जिद दुकान नंबर 8 पर स्थित अल जवाहर में आप बेहद कम दाम में खाना खा सकते हैं। यहां ₹500 प्रति व्यक्ति में मुगलई खाने का आनंद ले सकते हैं।

Credit: google

हवेली

करोल बाग में स्थित थीम बेस्ड रेस्टोरेंट हवेली में सस्ते में भारतीय खाने का मजा ले सकते हैं। ₹500 प्रति व्यक्ति में भरपेट खाना खा सकते हैं।

Credit: google

रखें ध्यान

अधिक भीड़-भाड़ होने की वजह से यहां दाम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं सीट रिजर्वेशन करके जाना आपका समय बचा सकता है।

Credit: google

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली से मात्र चंद घंटे दूर है ये राफ्टिंग पॉइंट, तेज लहरों के बीच मिलेगा भरपूर एडवेंचर