भारत की ये बाइक रूट्स जिंदगी में भर देंगे रोमांच और जोश, एक बार सैर कीजिए इन राहों पर

Medha Chawla

Dec 5, 2024

बाइक राइड

जिंदगी में हर कोई बाइक से पूरा भारत घूमना चाहता है जो जोश और रोमांच से भरी हो। ये हर बाइक लोवर का सपना होता है।

Credit: canva

पनीर पराठा रेसिपी

बेस्ट बाइक रूट्स

अगर आप बाइक से घूमने के शौकीन हैं तो एक बार इन राहों पर अपनी बाइक के साथ कीजिए जो आपको जीवन भर की यादे देंगी।

Credit: canva

मनाली से लेह

इस दिलकश सफर में आपको रोहतांग पास, बारालाचा ला, तांगलांग ला जैसे कई सुंदर जगहें दिखेंगी।

Credit: canva

स्पीति वैली

इस रूट पर आपको किन्नौर, नाको झील, तबो मठ, और काजा जैसी बढ़िया जगहें देखने को मिलेंगी। बर्फ की पहाड़ियों के बीच का ये सफर आपके मन को शांति देगा।

Credit: canva

जयपुर से जैसलमेर

राजस्थानी संस्कृति और सुनहरे रेगिस्तान के बीच से होकर गुजरने वाली इस बाइक रूट पर आपको थार डिजर्ट, जैसलमेर फोर्ट और सैम रेत के टीले दिखेंगे।

Credit: canva

गंगटोक से जुलुक

32 हेयरपिन बेंड्स, नाथूला पास, और कनछनजंगा पर्वतों की घटी की ये यात्रा आपको कठिन चढ़ाई के साथ खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भी दिखाएगी।

Credit: canva

मुंबई से गोवा

ये यात्रा बाइक लवर्स में सबसे अधिक लोकप्रिय मानी जाती है जहां हरियाली और शांत बीच देखने को मिलते हैं।

Credit: canva

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी

चाय के बागान, टॉय ट्रेन का ट्रैक, और कंचनजंगा की झलक से आंखे ताजा करने वाली इस बाइक रूट पर अलग ही शांति मिलती है।

Credit: canva

चेन्नई से पुदुचेरी

दक्षिण भारत की अद्भुत संस्कृति के बीच जाने वाली इस बाइक रूट पर आपको महाबलीपुरम और समुद्री किनारों का अच्छा व्यू मिलेगा।

Credit: canva

बैंगलोर से ऊटी

हरे-भरे जंगलों और पहाड़ी रास्तों का लुफ्त उठाना है तो ये आपके लिए बेस्ट रूट है जहां नीलगिरी की पहाड़ियों के साथ-साथ बंदीपुर नेशनल पार्क की वाइल्डलाइफ भी देखने को मिलेगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बर्फ से ढके खूबसूरत नजारों के बीच, दिसंबर में देखें उत्तराखंड की ये खूबसूरत जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें