देश में ये हैं स्वर्ग जैसी सुंदर जगह, मई-जून में जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

Medha Chawla

May 6, 2024

नैनीताल

उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन नैनीताल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको बेहद सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

IRCTC Singapore PKG

कूर्ग

​कर्नाटक का फेमस हिल स्टेशन कूर्ग पूरे साल कभी भी घूमा जा सकता है। यहां के प्रमुख स्थलों में नीलकंडी झरना, मोदिकरी किला, एबी फॉल्स आदि हैं।​

Credit: Canva

IRCTC Himachal Package

​धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश का फेवरेट हिल स्टेशन धर्मशाला किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां के शानदार नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Credit: Canva

Chach Vs Lassi Benefits

ऊटी

ऊटी तमिलनाडु की एक बेहद सुंदर जगह है, जो नीलगिरी जिले में है। ऊटी एक पॉपुलर हिल स्टेशन के साथ ही हनीमून डेस्टिनेशन भी है।

Credit: Canva

चैल

चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा चैल बेहद सुंदर है। यहां वीकेंड आराम से बिताया जा सकता है।

Credit: Canva

श्रीनगर

कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां का सबसे बड़ा आकर्षण डल झील है। यहां हाउसबोट में रहने का भी मजा ले सकते हैं।

Credit: Canva

​महाबलेश्वर

महाराष्ट्र में घूमने के लिए महाबलेश्वर बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड, फैमिली, या दोस्तों के साथ आ सकते हैं।

Credit: Canva

​मनाली

मनाली देश का एक पॉपुलर हिल स्टेशन है। आप यहां घूमने के साथ-साथ एडवेंचर का भी भरपूर मजा ले सकते हैं।

Credit: Canva

लद्दाख

अगर आप कुदरत की अनछुई खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको लद्दाख घूमने के लिए जाना चाहिए।यहां आपको एक से बढ़िया एक नजारे देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 2000 रुपये में करें भारत के इन 5 जगहों की सैर, देखने को मिलेंगे शानदार नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें