Oct 19, 2024

दिल्ली से मात्र चंद घंटे दूर है ये राफ्टिंग पॉइंट, तेज लहरों के बीच मिलेगा भरपूर एडवेंचर

gulshan kumar

एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है ये जगह, देखें अगली स्लाइड..

Credit: iStock

Anti aging Yoga

दिल्ली से मात्र 4 घंटे दूर एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं, जो रिवर राफ्टिंग के लिए फेमस है।

Credit: iStock

बाजार में मिल रहा नकली आलू

देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद ये जगह नेचर लवर्स को स्वर्ग का अहसास कराती है।

Credit: iStock

आपको बता दें राफ्टिंग के फेमस इस जगह को ऋषिकेश के नाम पहचाना जाता है।

Credit: iStock

जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ आकर एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStock

16 किलोमीटर लंबी ये रिवर राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू होकर लक्ष्मण झूला पर खत्म होती है।

Credit: iStock

इसके अलावा राफ्टिंग का सबसे लंबा रूट 35 किलोमीटर का है जो कोठियाल से ऋषिकेश तक है।

Credit: iStock

मां गंगा की तेज लहरों के बीच अठखेलियां करती नाव आपको रोमांचित कर देती है।

Credit: iStock

इसके अलावा आप ऋषिकेश आकर और भी बहुत सी एक्टिविटी कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में मौजूद 7 पवित्र हिंदू गुफाएं, रोम-रोम में भर जाएगी खुशी