कितनी अनूठी होती है हाथियों की दुनिया, जानने के लिए घूम लो ये जगह

Jan 16, 2025

Medha Chawla

हाथी देखने हों तो जाएं यहां

अगर आप जंगल में जानवरों को उनके प्राकृतिक माहौल में देखना चाहते हैं, खासकर हाथियों को, तो हम आपको कुछ शानदार पार्क्स के बारे में बताएंगे जो हाथी प्रेमियों के लिए स्वर्ग से हैं।

Credit: canva

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

इस राष्ट्रीय उद्यान में कई तरह के जीव रहते हैं लेकिन हाथियों की भी यहां अच्छी आबादी है। पिछले कुछ दशकों में इनकी संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है।

Credit: canva

पेरियार नेशनल पार्क

केरल में स्थित ये अभ्यारण्य अपने हाथियों, बाघों और पक्षियों के लिए जाना जाता है। आप बोट सफारी और हाइकिंग करके हाथियों को देख सकते हैं।

Credit: canva

काजीरंगा नेशनल पार्क

असम में स्थित यह एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है जहां घास का मैदान हैं। आप यहां हाथियों के साथ गैंडे भी देख सकते हैं साथ ही जीप और हाथी से पार्क घूम भी सकते हैं।

Credit: canva

बांदीपुर नेशनल पार्क

नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व में बसा यह पार्क हाथियों का घर है। यहां के घास के मैदानों में इनके पूरे झुंड को घूमते हुए देखा जा सकता है।

Credit: canva

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में बसा ये पार्क अपने बाघों के लिए जाना जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ से हाथियों के झुंड के पलायन के बाद पार्क में हाथियों की आबादी बढ़ गई है।

Credit: canva

नागरहोल नेशनल पार्क

कर्नाटक में बसे इस नेशनल पार्क में बहुत से जानवर हैं लेकिन ये हाथियों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है। यहां खुले मैदान और नदियां हैं जो इसे हाथियों के लिए सही माहौल देती है।

Credit: canva

मुदुमलाई नेशनल पार्क

तमिलनाडु के इस नेशनल पार्क में हाथियों के बहुत बड़े झुंड दिखते हैं। इसी वजह से फोटोग्राफर्स और वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए ये जगह जन्नत हो जाती है।

Credit: canva

राजाजी नेशनल पार्क

उत्तराखंड में स्थित इस पार्क से हाथियों के कई माइग्रेशन से होते हैं। इसके जंगल और घास के मैदान हाथियों को देखने के लिए ठीक जगहें हैं।

Credit: canva

मानस नेशनल पार्क

असम का ये नेशनल पार्क भी यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा है। यहां के जंगल और घास के मैदान हाथियों का घर हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना वीजा के घूम आओ इस देश, पासपोर्ट की भी नहीं है जरूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें