बरसात के मौसम में दूर दूर से लोग आते हैं बस इस एक जगह घूमने, नजारों के आगे विदेश फेल

Jun 19, 2024

Avni Bagrola

बारिश का मौसम

मानसून 2024 में घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए भारत का सबसे खूबसूरत राज्य एकदम ही बेस्ट हो सकता है।

Credit: Canva

IRCTC Himachal Package

God's Own Country

भगवान का अपना शहर माना जाने वाला केरल बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत लगता है। जहां आपको जिंदगी में एक बार तो विजिट करना ही चाहिए।

Credit: Canva

Monsoon Places under 10k

अथिरापल्ली वॉटरफॉल्स

केरल के अथिरापल्ली या बाहूबली वॉटरफॉल्स मानसून के मौसम में घूमने के लिए बेहद परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Credit: Canva

वायनाड

बरसात के मौसम में वायनाड की गलिया भी जन्नत वाले फील्स देती है।

Credit: Canva

मुन्नार

मुन्नार हिल स्टेशन केरल की मस्ट विजिट जगहों में शामिल है। बारिश में तो यहां का रंग रूप और ज्यादा दिल छूने वाला हो जाता है।

Credit: Canva

कोवलम

कोवलम बीच के किनारे बारिश का मजा लेना आपकी भी बकेट लिस्ट का हिस्सा होना ही चाहिए।

Credit: Canva

अलेप्पी

अलेप्पी तो Alapphuzha बैकवॉटर्स भी बारिश के मौसम में एकदम कमाल लगते हैं।

Credit: Canva

बेकल

बेकल किले के व्यू के साथ बारिश का मजा लेना भी बेहद अनोखा अनुभव है। जो आपको जिंदगी में एक बार करना ही चाहिए।

Credit: Canva

तेक्कडी

प्रकृति की गोद में बैठ जंगल और जिंदगी का अनोखा मेल देखना है, तो बारिश के मौसम में तेक्कड़ी के नजारे आपको कभी निराश नहीं करेंगे।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​घूमने के साथ योग के लिए बेस्ट हैं ये जगह, देखने को मिलेंगे शानदार नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें