Dec 9, 2024

कम पैसों में देखें स्‍वर्ग जैसे नजारे, दिसंबर में यहां होती है खूबसूरती की बरसात

Medha Chawla

क्रिसमस और नए साल की विंटर वेकेशन में अगर आपको किसी शांत और सुंदर जगह की सैर करनी है तो उत्तराखंड एक बेहद ही शानदार जगह हो सकती है।

Credit: canva

बर्फबारी कहां देखें

देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड सर्दियों के मौसम में और भी हसीन हो जाता है और यहां की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां जाना तो एक बार बनता है।

Credit: canva

नैनीताल में क्‍या देखें

जोशीमठ

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बसा जोशीमठ रोमांच से भरपूर है जहां आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रैकिंग और बहुत कुछ कर सकते हैं।

Credit: canva

पंगोत

दिसंबर के महीने में इस जगह को उत्तराखंड की सबसे अनोखी जगह कहा जाता है। यहां 250 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है।

Credit: canva

कौसानी

कौसानी एक सुंदर हिल स्टेशन जहां दूर-दूर से यात्री सुकून की तलाश में आते हैं। अनासक्ति आश्रम और कौसानी चाय बागान यहां की प्रमुख जगहें हैं।

Credit: canva

मसूरी

हिमालय और दून घाटी के बीच बसा ये हिल स्टेशन परिवार के साथ घुमने के लिए सबसे अच्छी जगह बन जाता है। हरी-भरी हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ मन मोह लेते हैं।

Credit: canva

औली

स्कीइंग की पसंदीदा जगहों में से एक माने जाने वाला औली कैम्पिंग, स्नो ट्रैकिंग, हाइकिंग, स्नोबोर्डिंग चीजों से लोगों को आकर्षित करता है।

Credit: canva

चोपता

ये जगह उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है। यहां आकर आप शहर के तनाव को भूल जाएंगे।

Credit: canva

चमोली

इस जगह को देवताओं का निवास भी कहते हैं। उत्तराखंड की इस जगह पर आपको संस्कृति और रोमांच का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फरीदाबाद से सिर्फ 5 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें