Oct 11, 2023

BY: Medha Chawla

अक्टूबर में राजस्थान में घूमने की ये हैं BEST जगह, कम पैसे में मिलेगा ज्यादा मजा

​जयपुर

जयपुर राजस्थान की राजधानी है और इसे गुलाबी शहर के रूप में भी जाना जाता है। यहां घूमने की खास जगहों में आमेर किला, जंतर मंतर, जल महल, सिटी पैलेस आदि हैं।

Credit: iStock

​जोधपुर

जोधपुर शहर 13वीं शताब्दी में मारवाड़ साम्राज्य का हिस्सा था। यहां घूमने की खास जगहों में मेहरानगढ़ किला, खेजरला किला, उम्मेद भवन पैलेस, शीश महल, फूल महल, चामुंडा माताजी मंदिर आदि हैं।

Credit: iStock

उदयपुर

उदयपुर राजस्थान का एक फेमस पर्यटन स्थल है। इसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है। उदयपुर राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

Credit: iStock

जैसलमेर

जैसलमेर 'गोल्डन सिटी' नाम से भी फेमस है। यहां घूमने की खास जगहों में जैसलमेर का किला, बड़ा बाग, पटवों-की-हवेली, नथमल की हवेली, जैन मंदिर आदि हैं।

Credit: iStock

बीकानेर

बीकानेर शहर 15वीं शताब्दी में अस्तित्व में आया। यहां घूमने की खास जगहों में जूनागढ़ किला, लालगढ़ पैलेस, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, जैन मंदिर आदि हैं।​

Credit: iStock

​माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। रेगिस्तान की गर्मी से दूर आराम करने और पिकनिक के लिए ये बढ़िया जगह है। दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

Credit: iStock

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ किला भारत का सबसे बड़ा किला है। यहां घूमने की खास जगहों में कालिका माता मंदिर, गोमुख कुंड, राणा कुंभ पैलेस, मीरा मंदिर आदि हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिसेज की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, कॉफी डेट पर ले जाएं कनॉट प्लेस के इन कैफेज

ऐसी और स्टोरीज देखें