दिसंबर में बर्फ की चादर ओढ़ लेता है ये हिल स्टेशन, नजारे देते हैं स्विट्जरलैंड को टक्कर

Srishti

Nov 19, 2024

ठंड का मौसम

ठंड का मौसम आते ही हर किसी का बैग पैक हो जाता है और लोग बर्फबारी देखने और सर्दियों का मजा लेने के लिए घूमने निकल पड़ते हैं।

Credit: canva

Sardi Shayari

हिल स्टेशन

अगर आप भी दिसंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो स्वर्ग से भी सुंदर दिखता है।

Credit: canva

कैल्शियम से भरपूर भोजन

कनाताल हिल स्टेशन

जी हां, हम बात कर रहे हैं कनाताल हिल स्टेशन की। कनाताल हिल स्टेशन देवदार के जंगलों से भरा हुआ है।

Credit: canva

कहां है कनाताल

कनाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मसूरी के पास है। मसूरी से ये लगभग 42 किलोमीटर है।

Credit: canva

ट्रैकिंग और कैंपिंग

अगर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन हैं तो आपको कनाताल हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। ये जगह बेस्ट है।

Credit: canva

बर्फ की चादर

ठंड की शुरुआत के साथ ही कनाताल में बर्फ की चादर बिछ जाती है जो इसके हसीन नजारे को और भी खूबसूरत दिखाती है।

Credit: canva

सुरकंडा देवी

कनाताल का सुरकंडा देवी मंदिर काफी मशहूर है। ये मंदिर शक्तिपीठों में से एक है और यहां से दूर-दूर तक सिर्फ पहाड़ ही नजर आते हैं।

Credit: canva

कौडिया जंगल

कनाताल सै सिर्फ 6 किमी दूरी पर कौडिया जंगल है, जिसे ज्यादातक लोगों ने अभी एक्सप्लोर नहीं किया है। यहां जंगल सफारी का मजा आता है।

Credit: canva

धनोल्टी हिल स्टेशन

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाम को इन जगहों पर पड़ता है भूतों से पाला, ये हैं भारत की सबसे शापित जगहें

ऐसी और स्टोरीज देखें