​उज्जैन के पास है घूमने की बेहतरीन डेस्टिनेशन्स, विजिट कर होंगे मंत्रमुग्ध

Aug 25, 2023

अवनि बागरोला

मध्य प्रदेश की सैर

घूमने-फिरने के शौकीन हैं, और परिवार या पार्टनर संग मध्य प्रदेश की सैर पर निकले हैं?

Credit: Pexels

महाकाल के दर्शन हुए?

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर अब, आस पास बढ़िया हफ्ते भर का ट्रेवल करने का मन है। तो ये रही शानदार डेस्टिनेशन्स

Credit: Pexels

इंदौर

उज्जैन आएं है, तो इंदौर जाना तो बनता ही है। इंदौर में आप राजवाड़ा से लेकर छप्पन, सराफा बाजार तक स्वाद से लेकर घूमने का मजा ले सकते हैं।

Credit: Pexels

पंचमढ़ी

हिल स्टेशन जाने का मन है, तो भोपाल के पास बसा पंचमढ़ी एक बार जरूर विजिट करें। मानसून के मौसम में पंचमढ़ी का नजारा देखने लायक होगा।

Credit: Pexels

मांडू

घूमने फिरने के लिए मांडू भी बेहतरीन जगह है। हरियाली, झरनों के साथ यहां आप भारतीय धरोहर का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Pexels

धूंआधार झरना

जबलपुर के पास तुफान जैसे बह रहा धूंआधार वॉटरफॉल भी इस मौसम में विजिट करने के लिए शानदार लोकेशन है।

Credit: Pexels

सांची स्तूप

भोपाल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसा सांची स्तूप भी शानदार दार्शनीय स्थल है।

Credit: Pexels

ओंकारेश्वर

उज्जैन आएं हैं, तो ओंकारेश्नर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी आपके लिए खुब फलदायक होंगे।

Credit: Pexels

खजुराहो

घूमने और भारत के इतिहास के कुछ पन्ने पलटने हैं, तो खजुराहो की सैर भी शानदार होगी।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वर्ग जैसी सुंदर हैं ये जगहें, सितंबर में ही बना लें घूमने का प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें