Aug 25, 2023
अवनि बागरोलाघूमने-फिरने के शौकीन हैं, और परिवार या पार्टनर संग मध्य प्रदेश की सैर पर निकले हैं?
Credit: Pexels
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर अब, आस पास बढ़िया हफ्ते भर का ट्रेवल करने का मन है। तो ये रही शानदार डेस्टिनेशन्स
Credit: Pexels
उज्जैन आएं है, तो इंदौर जाना तो बनता ही है। इंदौर में आप राजवाड़ा से लेकर छप्पन, सराफा बाजार तक स्वाद से लेकर घूमने का मजा ले सकते हैं।
Credit: Pexels
हिल स्टेशन जाने का मन है, तो भोपाल के पास बसा पंचमढ़ी एक बार जरूर विजिट करें। मानसून के मौसम में पंचमढ़ी का नजारा देखने लायक होगा।
Credit: Pexels
घूमने फिरने के लिए मांडू भी बेहतरीन जगह है। हरियाली, झरनों के साथ यहां आप भारतीय धरोहर का लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: Pexels
जबलपुर के पास तुफान जैसे बह रहा धूंआधार वॉटरफॉल भी इस मौसम में विजिट करने के लिए शानदार लोकेशन है।
Credit: Pexels
भोपाल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसा सांची स्तूप भी शानदार दार्शनीय स्थल है।
Credit: Pexels
उज्जैन आएं हैं, तो ओंकारेश्नर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी आपके लिए खुब फलदायक होंगे।
Credit: Pexels
घूमने और भारत के इतिहास के कुछ पन्ने पलटने हैं, तो खजुराहो की सैर भी शानदार होगी।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स