Aug 14, 2023

BY: Medha Chawla

ये हैं 'भगवान के देश' में घूमने की BEST और सुंदर जगहें, बार-बार जाने का करेगा मन

मुन्नार केरल के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। खासतौर से मुन्नार में हनीमून कपल्स आते हैं।

Credit: iStock

Independence Day Speech

केरल के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में अलेप्पी सबसे टॉप पर है। ये केरल के कुछ अनोखे बैकवाटर्स का अनुभव करने के लिए सबसे फेमस जगह है।

Credit: iStock

पढ़ें आज की ताजा खबर

तिरुवनंतपुरम

केरल की राजधानी और सबसे बड़ा शहर तिरुवनंतपुरम दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है। यहां घूमने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं।

Credit: iStock

​​कोच्चि

कोच्चि को अरब सागर की रानी भी कहा जाता है। कोच्चि घूमने के लिए देशभर से पर्यटक यहां आते हैं।

Credit: iStock

वायनाड

वायनाड केरल के सबसे हरे-भरे पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आप साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं।

Credit: iStock

श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर

केरल के धार्मिक स्थलों में श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर की अपनी अलग ही पहचान है। ये केरल के मशहूर दर्शनीय स्थलों में से है।

Credit: iStock

थेक्कड़ी

थेक्कड़ी इडुक्की जिले में स्थित है। ये जगह पेरियर वन्यजीव अभ्यारण के लिए लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की इन खूबसूरत जगहों पर सेलिब्रेट करें Birthday, फोटोज भी आएंगी मस्त

ऐसी और स्टोरीज देखें