प्रकृति के करीब बिताओ सुकून के 2 पल, दिल्ली के पास बसी है जन्नत

prabhat sharma

Nov 25, 2024

दिल्ली के पास जन्नत

अगर आप दिल्ली या फिर इसके आसपास रहकर शांति में 2 पल प्रकृति और जानवरों के बीच गुजारना चाहते हैं तो ये 7 जगह आपके लिए ही है।

Credit: canva

नेशनल पार्क

दिल्ली के आसपास परिवार के साथ या फिर अकेले घूमने के लिए ऐसे 7 पार्क हैं जहां आप कुछ घंटों का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

केवलादेव नेशनल पार्क

राजस्थान के भरतपुर में स्थित इस पार्क में प्रकृति की गोद में 2 पल बिताने के लिए आप जा सकते हैं। दिल्ली से ये मात्र साढ़े 3 घंटे दूर है।

Credit: canva

राजाजी नेशनल पार्क

ये नेशनल पार्क दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर स्थित है। उत्तराखंड में स्थित इस पार्क में आप हिरण के अलावा अन्य जंगली जानवर देख सकते हैं।

Credit: canva

दुधवा टाइगर रिजर्व

दुधवा टाइगर रिजर्व बाघों के लिए जाना जाता है। दिल्ली से यहां जाने में करीब 8 घंटे का समय लगता है।

Credit: canva

रणथंभोर नेशनल पार्क

ये नेशनल पार्क बाघ के लिए जाना जाता है। दिल्ली से यहां करीब 7 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

Credit: canva

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

बाघ के लिए फेमस ये पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में पड़ता है। दिल्ली से यहां जाने में 5 घंटे का समय लगता है।

Credit: canva

सरिस्का नेशनल पार्क

राजस्थान का ये खूबसूरत नेशनल पार्क दिल्ली से महज 4 घंटे दूर है। हिरण, बाघ और मगरमच्छ जैसे जानवरों को देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं।

Credit: canva

नेशनल चंबल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

ये सैंक्चुअरी घड़ियालों के लिए जानी जाती है। दिल्ली से लगभग 4 घंटे की दूरी पर बसे इस जगह पर आप जा सकते हैं।

Credit: canva

प्रकृति के साथ बिताओ सुकून के 2 पल, दिल्ली के पास बसी है जन्नत