IRCTC के इस पैकेज से बनाएं भूटान घूमने का प्लान, 10 दिन के पैकेज की इतनी है प्राइस

Medha Chawla

May 15, 2024

घूमने के लिए बेस्ट है भूटान

भारत का पड़ोसी देश भूटान घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।

Credit: Canva

IRCTC Nepal Package

​भूटान को लेकर आईआरसीटीसी का पैकेज

आईआरसीटीसी ने भूटान को लेकर एक स्पेशल पैकेज निकाला है।

Credit: Canva

Oats For Weight Gain

इतने दिन का है पैकेज

ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का है और इसी महीने की 23 तारीख को कोलकाता से शुरू होगा।

Credit: Canva

IRCTC Himachal Package

ट्रैवलिंग मोड

ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें कंचनकन्या एक्सप्रेस से सियालदह से हासीमारा आना-जाना आईआरसीटीसी की स्पेशल चार्टर्ड थर्ड एसी कोच से होगा।

Credit: Canva

घूम सकेंगे ये जगह

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप फ़ुएंत्शोलिंग, पारो, पुनाखा और थिंपू घूम सकेंगे।

Credit: Canva

​इन जगहों में रुकेंगे

इस पैकेज में आप फ़ुएंत्शोलिंग में 2 रात, पारो में 2 रात, पुनाखा में 1 रात और थिंपू में 2 रात रहेंगे।

Credit: Canva

​मील प्लान

मील प्लान में आपको लोकल रेस्टोरेंट से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। वहीं ट्रेन में सफर के दौरान आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग की ओर से एक टी, 2 डिनर और 1 ब्रेकफास्ट भी मिलेगा।

Credit: Canva

टूर गाइड

भूटान से अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाला एक लोकल गाइड साथ में रहेगा।

Credit: Canva

​एसी डीलक्स बस से घुमाया जाएगा

भूटान में आपको एसी डीलक्स बस से घुमाया जाएगा।

Credit: Canva

​ट्रैवल इंश्योरेंस भी है शामिल

ट्रैवल इंश्योरेंस और जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

Credit: Canva

​पैकेज की इतनी है कीमत

सिंगल बुक करने पर आपको 66,900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 53,700 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 49,300 रुपए खर्च होंगे।

Credit: Canva

​बच्चे के लिए देने होंगे इतने रुपए

बच्चे के लिए बेड लेने पर 49,300 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 39,100 रुपए खर्च करने होंगे।

Credit: Canva

​खुद ऐसे कर सकेंगे पैकेज बुक

आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। ध्याना रहें कि भूटान में घुसते समय भारत की आईडी प्रूफ जरूर होनी चाहिए।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमाऊं की ये जगह हैं घूमने के लिए सबसे सुंदर, नजारे देखते ही हो जाएगा प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें