Jan 19, 2025
मिनी शिमला के नाम से है मशहूर, घूम आओ इस जादुई हिल स्टेशन
prabhat sharmaबिहार के पर्यटन स्थल घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं।
बिहार में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल है जिसे देखने दुनियाभर से लोग आ रहे हैं।
बिहार के जमुई जिले के अंतिम छोर पर पहाड़ों से घिरा हुआ मिनी शिमला बसा है।
हम बात कर रहे हैं सिमुलतला की जिसे बिहार का मिनी शिमला भी कहा जाता है।
अंग्रेजों के शासन काल से ही सिमुलतला पर्यटन स्थल के रूप में फेमस है।
ठंडा मौसम, हरी भरी पहाड़ियां और शांतिपूर्ण माहौल पर्यटकों को खासा लुभाता है।
इस पहाड़ी पर लोग स्वास्थ्य लाभ और आराम के लिए आना पसंद करते हैं।
मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे की कई फिल्मों की शूटिंग इसी जगह पर हुई है।
स्वामी विवेकानंद ने सिमुलतला का लट्टू पहाड़ पर ध्यान लगाया था।
Thanks For Reading!
Next: मुंबई की बाहों में बसी है जन्नत, बेहद खूबसूरत हैं पनवेल की ये 7 जगहें
Find out More